जुर्माने के नोटिस का असर सड़कों पर छिड़काव शुरू

औद्योगिक नगरी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा राज्य प्रदू्षण बोर्ड गंभीर है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 06:52 PM (IST)
जुर्माने के नोटिस का असर 
सड़कों पर छिड़काव शुरू
जुर्माने के नोटिस का असर सड़कों पर छिड़काव शुरू

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सख्ती का असर दिखाई देना शुरू हो गया है। बुधवार को शहर की विभिन्न सड़कों और बाईपास पर पानी का छिड़काव होता दिखाई दिया। बोर्ड द्वारा सोमवार को एनएचएआइ को 10 लाख और हीवो अपार्टमेंट के परियोजना प्रबंधक को 50 लाख रुपये और मंगलवार को नगर निगम को 10 लाख रुपये जुर्माने का नोटिस भेजा था। तीनों पर बढ़ते वायु प्रदूषण के स्तर को काबू करने वाले नियमों का पालन न करने का आरोप है। टूटी सड़कें बढ़ा रहीं प्रदूषण

इस समय पूरे शहर की अधिकतर सड़कें टूटी हैं। इस वजह से वाहन चलने के साथ धूल उड़ती रहती है। वायु प्रदूषण के स्तर को सबसे अधिक धूल ही बढ़ाती है। ऐसी सड़कों पर नियमित रूप से पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता। इसलिए परेशानी बढ़ी हुई है। बाईपास पर दिल्ली-वड़ोदरा- मुंबई एक्सप्रेस-वे का काम चल रहा है। यहां नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। पिलर्स के लिए की जा रही खोदाई के बाद बाईपास किनारे मिट्टी के ढेर लगे हैं। बाईपास की हालत भी खराब हो गई है। यहां भी पानी का नियमित रूप से छिड़काव नहीं होता है। जहां पिलर्स लगाए जा रहे हैं, वहां आसपास सड़क पर काफी मिट्टी पड़ी रहती है। रातभर होती है उद्योगों की जांच

हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीमों द्वारा रातभर उद्योगों की जांच की जा रही है। वायु प्रदूषण बढ़ाने वाले ईंधन के प्रयोग को लेकर विभाग सख्त है। साथ ही जनरेटर न चलाने के लिए भी कहा गया है। कुछ उद्योग चोरी-छिपे जनरेटर का प्रयोग करती हैं। इसलिए विभाग की टीमें इधर-उधर घूमती रहती हैं। 26 किलोमीटर लंबे बाईपास पर पानी का छिड़काव करने के लिए 12 टैंकर लगा दिए गए हैं। रोज कई-कई बार पानी का छिड़काव किया जाएगा। यहां काम चल रहा है, इसलिए बाईपास किनारे मिट्टी के ढेर दिखाई दे रहे हैं।

-हर्ष कौशिक, प्रबंधक, कंस्ट्रक्शन कंपनी, एक्सप्रेस-वे सभी विभागों के प्रयास से वायु प्रदूषण पर काबू पाया जा सकता है। सबसे अधिक नजर सड़कों पर उड़ने वाली धूल पर रखी जा रही है। सड़कों पर पानी का नियमित रूप से छिड़काव होना जरूरी है। इस बारे में नगर निगम अधिकारियों से बातचीत करते रहते हैं।

-दिनेश कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

chat bot
आपका साथी