निखर गई स्मार्ट सिटी, बारिश ने धो दिया प्रदूषण का दाग

करीब 10 दिन से बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को रविवार व सोमवार को हुई बारिश ने धो डाला।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:47 PM (IST)
निखर गई स्मार्ट सिटी, बारिश ने धो दिया प्रदूषण का दाग
निखर गई स्मार्ट सिटी, बारिश ने धो दिया प्रदूषण का दाग

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : करीब 10 दिन से बढ़ रहे वायु प्रदूषण के स्तर को रविवार व सोमवार को हुई बारिश ने धो डाला। सोमवार को बल्लभगढ़ में वायु प्रदूषण का स्तर पीएम 2.5, 32 और फरीदाबाद में 55 दर्ज किया गया। बल्लभगढ़ में तो यह स्तर सामान्य से भी बहुत अच्छा है। जबकि फरीदाबाद में सामान्य के बिल्कुल करीब है। पिछले कई दिन से बल्लभगढ़ शहर वायु प्रदूषण के मामले में देशभर में टाप पर चल रहा था। यहां 300 से अधिक पीएम 2.5 का स्तर पहुंच गया था। शासन-प्रशासन चितित था। लेकिन कुछ कर नहीं पा रहे थे। बारिश आई तो हवा बिल्कुल साफ हो गई।

ग्रेप का नहीं रहता असर

एनसीआर के शहरों में प्रदूषण की स्थिति को देखते हुए 15 अक्टूबर से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान(ग्रेप) लागू कर दिया गया है जो 15 मार्च तक रहेगा। इस दौरान प्रदूषण बढ़ाने वाले सभी कारकों पर पाबंदी रहेगी। प्रदूषण को नियंत्रण में रखने के लिए जनरेटर चलाने पर भी रोक है। प्रशासन की ओर से सड़कों पर नियमित रूप से पानी के छिड़काव, पेड़ों पर से धूल हटाने, मशीनों से सड़क किनारे पड़ी मिट्टी को उठाने के आदेश दिए हुए हैं। पर प्रदूषण काबू में नहीं आ रहा था। इस कारण से वायु गुणवत्ता सूचकांक अभी से 300 के आसपास पहुंच गया था। आने वाले दिनों में यह स्तर बढ़ने की आशंका है। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी स्मिता कनोडिया के अनुसार बारिश से सभी को राहत मिली है। ग्रेप के नियमों के पालन के लिए संबंधित विभागों को जिला उपायुक्त की ओर से निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी