हवा की गति थमने से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

औद्योगिक नगरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में गिरावट दर्ज की गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 07:07 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 07:07 PM (IST)
हवा की गति थमने से 
बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर
हवा की गति थमने से बढ़ रहा प्रदूषण का स्तर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एयर क्वालिटी इंडेक्स) में पिछले तीन दिन के मुकाबले सोमवार को गिरावट दर्ज की गई। लेकिन अभी भी यह स्तर खतरनाक है। आमजन को ऐसे स्तर से परेशानी होती है। इन दिनों हवा की गति थम गई है जिस वजह से स्तर बढ़ रहा है। औद्योगिक नगरी में प्रदूषण का औसत स्तर 322 रहा। यदि बात करें क्षेत्रों के हिसाब से तो सोमवार को सेक्टर-16ए में प्रदूषण का स्तर खूब बढ़ा हुआ आया। यहां शाम पांच बजे तक प्रदूषण का स्तर 380 था, जबकि एनआइटी जोन में 337, बल्लभगढ़ में 346, सेक्टर-30 में 344 और सेक्टर-11 में 225 स्तर था। सुबह से ही स्माग छाने की वजह से सूर्य देवता के दर्शन कम ही हुए। यदि हवा की गति ऐसी ही रही तो आने वाले दिनों में प्रदूषण का स्तर और भी अधिक बढ़ सकता है।

बता दें कि, पिछले सप्ताह से जिले में आबोहवा काफी खराब हो रही है। यदि तेज धूप निकल जाए या हवा चल जाए तो प्रदूषण के स्तर में गिरावट आ सकती है। प्रदूषण को लेकर पूरी निगरानी की जा रही है। संबंधित विभागों को सड़कों पर पानी का छिड़काव करने के लिए कहा जा रहा है। ताकि धूल न उड़े।

स्मिता कनोडिया, क्षेत्रीय अधिकारी, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड।

chat bot
आपका साथी