खराब पड़ी है वायु प्रदूषण मापने वाली मशीन

औद्योगिक नगरी में पिछले कुछ दिन से वायु प्रदूषण बढ़ने को लेकर मची हाय तौबा के बीच एक चौकाने वाली बात रविवार को सामने आई। सेक्टर-16ए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय की छत पर लगी मशीन में खराबी की वजह से पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ी हुई दिखा जा रही थी। इसे लेकर शासन-प्रशासन में हलचल मची हुई थी। मशीन की मात्रा को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर अपडेट किया जा रहा था। जब दिल्ली से बोर्ड की एक टीम यहां आई तो मशीन की जांच की गई। जांच में मशीन खराबी सामने आई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 09:52 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 09:52 PM (IST)
खराब पड़ी है वायु प्रदूषण मापने वाली मशीन
खराब पड़ी है वायु प्रदूषण मापने वाली मशीन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : औद्योगिक नगरी में पिछले कुछ दिन से वायु प्रदूषण बढ़ने को लेकर मची हाय तौबा के बीच एक चौकाने वाली बात रविवार को सामने आई। सेक्टर-16ए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कार्यालय की छत पर लगी मशीन में खराबी की वजह से पीएम 2.5 की मात्रा बढ़ी हुई दिखा जा रही थी। इसे लेकर शासन-प्रशासन में हलचल मची हुई थी। मशीन की मात्रा को केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की साइट पर अपडेट किया जा रहा था। जब दिल्ली से बोर्ड की एक टीम यहां आई तो मशीन की जांच की गई। जांच में मशीन खराबी सामने आई। अब जल्द मशीन ठीक करने का दावा किया जा रहा है। टीम द्वारा अन्य मशीन से जब पीएम 2.5 की मात्रा मापी तो रविवार दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक औसत स्तर 93 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। दरअसल प्रदूषण के मामले में फरीदाबाद देशभर के टॉप 10 सबसे प्रदूषित शहरों में शामिल है। शुक्रवार को पीएम 2.5 का स्तर 381 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर तक पहुंच गया था। उधर दिल्ली एनसीआर में लगातार बढ़ रहे वायु प्रदूषण को लेकर केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा एडवाइजरी जारी की गई थी। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी विजय चौधरी ने बताया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दो दिन पहले फरीदाबाद आए थे। उन्होंने कहा कि मशीन पीएम 2.5 का स्तर 300 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर से अधिक बता रही है, जबकि इतना अधिक प्रदूषण विजुअल नहीं हो रहा था। इसलिए उन्होंने मशीन को चैक कराया गया क्योंकि मशीन का संचालन प्राइवेट कंपनी करती है, इसलिए कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया और मशीन को अपडेट कराया गया।

chat bot
आपका साथी