नाइट डोमिनेशन में 4237 वाहनों की हुई जांच

शुक्रवार रात पुलिस ने नाइट डोमिनेशन चलाया। इस दौरान सभी थाना चौकियों के प्रभारी सड़क पर मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST)
नाइट डोमिनेशन में 4237 
वाहनों की हुई जांच
नाइट डोमिनेशन में 4237 वाहनों की हुई जांच

जासं, फरीदाबाद : शुक्रवार रात पुलिस ने नाइट डोमिनेशन चलाया। इस दौरान सभी थाना, चौकियों व क्राइम ब्रांच की पुलिस सड़कों पर मौजूद रही। पुलिस आयुक्त ओपी सिंह के मुताबिक अभियान के दौरान 4237 वाहनों की जांच की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर भारी वाहनों के 211 चालकों के चालान हुए, वहीं 161 चालान कार व दोपहिया वाहन चालकों के हुए। 24 वाहनों को जब्त भी किया गया। इस दौरान 186 होटल, रेस्टोरेंट व ढाबों की जांच की गई। मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड व धर्मशालाओं की भी जांच हुई। 450 लोगों के अजनबी रोल के पर्चे काटे गए। इस दौरान 180 बोतल शराब, दो कट्टा, एक धारदार चाकू और एक कारतूस भी बरामद किया गया।

chat bot
आपका साथी