अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसीपी

त्योहार के चलते दुकानदार बाजार में अतिक्रमण नहीं कर सकेंगे। इसके लिए एसीपी बलवीर ¨सह ने व्यापारियों की बैठ कर अतिक्रमण न करने के लिए कहा है। ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। आदेश न मानने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने कहा कि त्योहारों के चलते बाजार में भीड़ हो जाती है। ऐसे में दुकानों के सामने लगे सामान के कारण ग्राहकों को परेशा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Oct 2018 10:36 PM (IST) Updated:Sun, 28 Oct 2018 10:36 PM (IST)
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसीपी
अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई: एसीपी

जासं, बल्लभगढ़: त्योहारी मौसम में बाजार में अतिक्रमण की समस्या को देखते हुए एसीपी बलवीर ¨सह ने व्यापारियों के साथ बैठक की। उन्होंने व्यापारियों से अतिक्रमण हटाने में सहयोग की अपील की, ताकि ग्राहकों को परेशानी का सामना न करना पड़े। एसीपी ने यह भी कहा कि अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एसीपी ने कहा कि त्योहारों के चलते बाजार में भीड़ हो जाती है। ऐसे में दुकानों के सामने लगे सामान के कारण ग्राहकों को परेशानी होती है। इसलिए बाजार को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। इसके लिए सभी व्यापारियों का सहयोग जरूरी है। इस दौरान व्यापारियों ने बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए एसीपी को ज्ञापन भी दिया। एसीपी ने आश्वासन दिया कि सोमवार से अतिक्रमण हटाने का कार्य शुरू किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न व्यापार संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी