पार्कलैंड प्राइड सोसायटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन

पार्कलैंड प्राइड सेक्टर-77 ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:13 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 07:13 PM (IST)
पार्कलैंड प्राइड सोसायटी के  निवासियों ने किया प्रदर्शन
पार्कलैंड प्राइड सोसायटी के निवासियों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : पार्कलैंड प्राइड सेक्टर-77 ग्रेटर फरीदाबाद के निवासियों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान सोसायटी वासियों ने बिल्डर द्वारा बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया है। साथ ही सोसायटी के प्रत्येक फ्लैट पर बिल्डर के खिलाफ बैनर भी लगाए गए हैं।

आरडब्ल्यूए प्रधान बिजेंद्र चौहान ने बताया कि बिल्डर ने फ्लैट की बुकिग के दौरान जिम और क्लब की सुविधा देने का वायदा किया था, लेकिन आजतक लोगों को यह दोनों सुविधाएं नहीं मिली है। इसके अलावा सोसायटीवासियों को बिजली की किल्लत से दो चार होना पड़ रहा है। कई बार पूरे दिन जनरेटर चलता रहता है। जनरेटर का धुआं स्वास्थ्य एवं पर्यावरण दोनों के लिए हानिकारक है। इसके अलावा जनरेटर को बच्चों के पार्क में लगाया है। इससे बच्चों के खेलने के लिए जगह नहीं बची हैं। सोसायटी में चाहर दीवारी भी नहीं है। आवारा जानवर एवं अनजान व्यक्ति आसानी से सोसायटी में प्रवेश कर जाते हैं। इसके अलावा सोसायटी में यदि बिल्डर के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसे दबाने का प्रयास किया जाता है। वहीं आरडब्ल्यूए के महासचिव जयदीप गहतोड़ी ने बताया कि सोसायटी में लगभग 300 परिवार रहते हैं और सभी बिल्डर से परेशान है। बिल्डर मेंटिनेंस बढ़ाने की कोशिश कर रहा है। सोसायटीवासी इसका विरोध करते हैं। फिलहाल बिल्डर दो रुपये 25 पैसे स्क्वायर फुट मेंटिनेंस वसूला जा रहा है। बिल्डर इसे बढ़ाकर 2.75 करना चाहता है, जो कि गलत है। सोसायटीवासियों द्वारा बढ़ा चार्ज देने से इन्कार करने पर बिल्डर सभी सुविधाओं को बंद करने की धमकी दे रहा है। इस संबंध में बिल्डर के प्रतिनिधि राजीव गुप्ता से बातचीत करनी चाही, तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

chat bot
आपका साथी