पीएम सात को वर्चुअल करेंगे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट का प्रधानमंत्री मोदी सात को उद्घाटन करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 06:54 PM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 06:54 PM (IST)
पीएम सात को वर्चुअल करेंगे 
आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन
पीएम सात को वर्चुअल करेंगे आक्सीजन प्लांट का उद्घाटन

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में बन रहे आक्सीजन प्लांट का काम पूरा हो गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात अक्टूबर को सुबह 11 बजे वर्चुअल उद्घाटन कर इसे स्वास्थ्य विभाग की ओर से जरूरतमंदों को समर्पित करेंगे। पीएम की ओर से शुभारंभ करने के बाद छिटपुट लंबित काम को भी अब तेजी से पूरा किया जा रहा है। इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट जानने के लिए मंगलवार शाम को जिला उपायुक्त जितेंद्र कुमार यादव बादशाह खान अस्पताल पहुंचे और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनय गुप्ता, उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.राजेश श्योकंद, डा.रामभगत, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.दारा सिंह राठी और एनएचपीसी के अधिकारियों संग प्लांट की बाबत चर्चा की। प्लांट देखने के दौरान जो कमियां नजर आई, उसे दूर करने को आवश्यक निर्देश दिए। तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयार हुआ है प्लांट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान आक्सीजन व बेड की कमी का सामना करना पड़ा था। अब तीसरी लहर की आशंका व्यक्त की जा रही है। तब आक्सीजन की कमी न आए, इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग विभिन्न स्तरों पर तैयारी कर रहा है। तीसरी लहर में बेड की परेशानी नहीं हो, इसके लिए 102 बेड का अस्थायी अस्पताल बनकर तैयार हो गया है, साथ ही एनएचपीसी के सहयोग से एक मिनट में एक हजार लीटर आक्सीजन उत्पादन करने वाला प्लांट स्थापित करने की योजना बनाई गई थी, जिसका कार्य अब अंतिम चरणों में चल रहा है। प्लांट की मशीनों को इंस्टाल करने का काम पूरा किया जा चुका है और मशीनों के आसपास चहारदीवारी करके टीन शेड लगाने का कार्य जोरों पर है। इस प्लांट की सबसे बड़ी खासियत रहेगी कि इससे सिलेंडर भी रि-फिल भी किए जा सकेंगे। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.विनय गुप्ता ने बताया कि आक्सीजन प्लांट के कार्य को देख कर उपायुक्त संतुष्ट दिखे। उन्होंने कुछ आवश्यक निर्देश दिए हैं, जिन पर कार्य शुरू कर दिया गया है।

chat bot
आपका साथी