विधायक आफताब ने कहा, दोषियों को मिले सख्त सजा

बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या के मामले में नूंह से कांग्रेस के विधायक ने कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:16 PM (IST)
विधायक आफताब ने कहा, 
दोषियों को मिले सख्त सजा
विधायक आफताब ने कहा, दोषियों को मिले सख्त सजा

जासं, फरीदाबाद : बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की हत्या के मामले में नूंह से कांग्रेस के विधायक आफताब अहमद ने बयान जारी कर कहा है कि यह घटना बेहद दर्दनाक व शर्मनाक है। आरोपित उनका भतीजा या भाई नहीं है बल्कि रिश्तेदार है। इस मामले में राजनीति करने की कोशिश हो रही है। मेवात इलाके में एक भी व्यक्ति ने आरोपितों के बचाव में एक शब्द भी नहीं कहा है और न ही आरोपितों के परिवार ने बचाव किया है। अहमद ने कहा कि हम सभी पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं और खड़े रहेंगे। इतना ही नहीं यह भी मांग करते है कि जल्द न्याय मिले और दोषियों को कड़ी सजा होनी चाहिए।

उन्होंने यहां तक कहा कि इस मामले में धर्म विशेष इलाके को निशाना बनाया जा रहा है जो शर्मनाक है। किसी भी आरोपित का कोई धर्म नहीं होता, वह सिर्फ दोषी होता है। जहां तक 2018 में इसी मामले से जुड़ी घटना की बात हो रही है, वह न उनके संज्ञान में है और न उसकी जानकारी है। उन्होंने अंत में अपनी बात को फिर दोहराते हुए कहा कि वो पीड़ित परिवार के साथ न्याय मिलने तक खड़े रहेंगे और दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हैं।

यहां बता दें कि निकिता हत्याकांड में मुख्य आरोपित तौशीफ पुत्र जाकिर का राजनीतिक कनेक्शन सामने आया है। तौशीफ के दादा कबीर अहमद पूर्व विधायक हैं और उनके एक चाचा जावेद अहमद सोहना से बसपा टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद भी पांच बार विधायक रहे हैं और एक बार सांसद रहे हैं। अब आफताब अहमद ने अपने बयान में तौशीफ से रिश्तेदारी होने की बात तो कही है, पर उससे सीधे रूप से भाई या भतीजा होने से इन्कार किया है।

chat bot
आपका साथी