100 आक्सीजन बेड का बनेगा अस्थाई अस्पताल

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर में 100 आक्सीजन बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:46 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:46 PM (IST)
100 आक्सीजन बेड का बनेगा अस्थाई अस्पताल
100 आक्सीजन बेड का बनेगा अस्थाई अस्पताल

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर में 100 आक्सीजन बेड का एक अस्थायी अस्पताल बनाया जाएगा। अस्पताल का निर्माण पूरा होने में एक महीने का समय लगेगा। कारपोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी(सीएसआर) के तहत बनने वाले इस अस्पताल का डिजाइन टाटा स्टील कंपनी ने तैयार किया है और यह अस्पताल 1800 स्क्वायर मीटर में तैयार किया जाएगा। इसे लेकर रविवार को उपायुक्त यशपाल यादव सहित स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिक अस्पताल में जगह का जायजा लिया।

उपायुक्त यशपाल यादव ने बताया कि सीएसआर फर्म द्वारा पूरे स्ट्रक्चर के निर्माण का जिम्मा भी टाटा स्टील कंपनी को ही दिया गया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल परिसर में निर्माण कार्य के लिए स्थान निर्धारित कर लिया गया है। इस अत्याधुनिक अस्पताल को स्टील के ढांचे पर खड़ा किया जाएगा। आक्सीजन बेड के साथ सीवरेज, शौचालय, बिजली, पानी सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि अस्थायी अस्पताल के बनने के बाद कोरोना के मरीजों को और अधिक बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। नागरिक अस्पताल परिसर में फिलहाल 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता का आक्सीजन प्लांट शुरू हो चुका है। अस्पताल में ही एनएचपीसी के सहयोग से एक हजार लीटर प्रति मिनट आक्सीजन उत्पादन करने की क्षमता वाला आक्सीजन प्लांट जल्द ही स्थापित किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य विभाग व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह जल्द अस्थायी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू करवाया जाए। इस अवसर पर नगर निगम के एएमसी इंद्रजीत गुलेरिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रणदीप सिंह पूनिया, पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता प्रदीप संधू सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी