सम्‍मान समारोह में पहुंचे टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता, कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी को बताया सफलता की कुंजी

सेक्‍टर-55 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेताओं का सम्‍मान समारोह हुआ। इसमें पैरालिंपिक पदक विजेता मनीष नरवाल व सिंहराज अधाना पहुंचे। विद्यालय मे नवनिर्मित मुख्य द्वार व बहुउपयोगी शालिका(शेड) का लोकार्पण भी किया।

By Ppradeep ChauhanEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 07:10 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 07:10 PM (IST)
सम्‍मान समारोह में पहुंचे टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेता, कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी को बताया सफलता की कुंजी
राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में दीप प्रज्‍जवलित करते हुए अतिथिगण।

फरीदाबाद, अभिषेक शर्मा। सेक्‍टर-55 स्थित राजकीय आदर्श संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को टोक्यो पैरालिंपिक पदक विजेताओं का सम्‍मान समारोह हुआ। इसमें पैरालिंपिक पदक विजेता मनीष नरवाल व सिंहराज अधाना पहुंचे। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थी। उन्‍होंने दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की। खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर कौर व प्रधानाचार्य सतेंद्र कुमार सौरोत के साथ रितु चौधरी और दोनों पदक विजेताओं और मुकेश डागर ने विद्यालय मे नवनिर्मित मुख्य द्वार व बहुउपयोगी शालिका(शेड) का लोकार्पण भी किया। विद्यालय में मुख्य द्वार व बहुउपयोगी शालिका(शेड) की कमी थी।

इससे पहले दोनों पदक विजेताओं का फूल-मालाओं से भव्‍य स्‍वागत किया गया। स्वर्ण पदक विजेता मनीष नरवाल और रजत व कांस्य पदक विजेता सिंहराज ने अपनी संघर्ष की कहानी सुनाकर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्‍होंने कहा कि कठिन परिश्रम एवं ईमानदारी ही सफलता की कुंजी है। लक्ष्‍य निर्धारित कर बड़ीसे बड़ी सफलता को भी आसानी से हासिल किया जा सकता है। उन्‍होंने विद्यार्थियों को किसी ने किसी खेल में प्रतिभाग करने के लिए कहा। खेलों में बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया जा सकता है।

फरीदाबाद स्टेट एजेंट्स वेलफेयर (फीवा) एसोसिएशन ने 60 हजार रुपये की बैंच दी। जिला शिक्षा अधिकारी रितु चौधरी ने दोनों पदक विजेताओं को सम्‍मान के तौर पर 21-21 हजार रुपये की धनराशि दी। हालांकि दोनों खिलाडि़यों ने शिक्षा अधिकारी द्वारा दी गई धनराशि विद्यालय को वापस करते हुए छात्रों को बेहतर संसाधन उपलब्ध कराने के लिए भेंट की। कार्यक्रम में फीवा के अध्यक्ष आकाश गुप्ता, महासचिव सरदार गुरमीत सिंह व पर्यावरणविद् ओमवीर मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी