टिक-टॉक गर्ल सोनानी फाैगाट के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू, मंडी सचिव की जूते से की थी पिटाई

नूंह की टिक-टॉक गर्ल सोनाली फौगाट के द्वारा बालसमंद मार्केट के कमेटी के सचिव की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 02:16 PM (IST) Updated:Sat, 06 Jun 2020 02:43 PM (IST)
टिक-टॉक गर्ल सोनानी फाैगाट के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू, मंडी सचिव की जूते से की थी पिटाई
टिक-टॉक गर्ल सोनानी फाैगाट के खिलाफ कई जगह विरोध प्रदर्शन शुरू, मंडी सचिव की जूते से की थी पिटाई

नूंह, जागरण संवाददाता। नूंह की टिक-टॉक गर्ल सोनाली फौगाट के द्वारा बालसमंद मार्केट के कमेटी के सचिव की पिटाई का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। इसके घटना के विरोध में मंडी के सभी कर्मचारी एक होने लगे हैं। सभी कर्मचारियों ने आवाज बुलंद करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

गुरुग्राम, सोहना, पटौदी तथा फरुखनगर की मार्केट कमेटी कार्यालय में नियुक्त कर्मचारी काली पट्टी बांधकर काम कर रहे हैं। फरुखनगर मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया। वहीं, नूंह तथा  जिले में आने वाली पुन्हांना, फिरोजपुर झिरका तथा तावडू मार्केट कमेटी के कर्मचारी विरोध कर रहे हैं। नूंह में कार्यालय के सामने ही कर्मचारी धरना दे रहे हैं। इधर, तावडू में प्रदर्शन कर आदमपुर क्षेत्र से भाजपा से चुनाव लड़ चुकी सोनाली के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग कर्मचारी कर रहे हैं।

वहीं नारनौल में भी मामला गरम होता जा रहा है। भाजपा नेत्री सोनाली फोगाट द्वारा हिसार में मार्केट कमेटी सचिव की पिटाई करने के विरोध में नारनौल मार्केट के कर्मचारियों ने विरोध प्रकट किया। नारनौल मार्केट कमेटी के बाहर एकत्रित होकर कर्मचारियों ने नारेबाजी की, मंडी अटेली, कनीना, महेंद्रगढ़ में भी मार्केट कमेटी के कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन किया।

यह है मामला

पांच जून शुक्रवार की दोपहर को टिकटॉक स्टार एवं आदमपुर से भाजपा के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ चुकीं सोनाली फोगाट बालसमंद मंडी पहुंची थीं। उसी दौरान किसी बात पर उनका हिसार मार्केट कमेटी के सचिव सुल्तान सिंह से विवाद हुआ। सोनाली को इतना गुस्‍सा आ गया कि उन्‍होंने मार्केट सचिव को थप्‍पड़ों से पीटा और फिर चप्पल से जमकर मारा। सोनाली फोगाट ने सुल्तान सिंह पर अपशब्द बोलने के आरोप लगाए।

हालांकि बाद में इस मामले में एक लिखित समझौता भी सामने आया, मगर सचिव ने इसे दबाव में लिखवाया गया बताया है। इसके बाद से ना सिर्फ मामला पुलिस थाने पहुंचा बल्‍कि यह हरियाणा की सियासत में प्रवेश कर गया। इस पूरे प्रकरण से जहां भाजपा असहज है तो कांग्रेस भाजपा पर निशाना साधा रही है। दोनों की ओर से पुलिस में एफआइआर दर्ज है। वहीं, मंडी सचिव अस्‍पताल में भर्ती हैं। इस घटना की वीडियो खूब वायरल हो रही है।

chat bot
आपका साथी