दिल्‍ली से सटे इस जगह आलू-प्‍याज मात्र 20 रुपये, मूली दो रुपये किलो, जानिए वजह

महाराष्ट्र होशियारपुर जालंधर अमृतसर और अंबाला पिपली कुरुक्षेत्र से फल तथा सब्जियां बराबर आ रही हैं। कश्मीर से सेब महाराष्ट्र से संतरा और राजस्थान से अमरूद आ रहा है। भारत बंद के चलते अलवर अंबाला और कुरुक्षेत्र की मंडियां 8 दिसंबर को बंद रहीं।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 09 Dec 2020 04:30 PM (IST) Updated:Wed, 09 Dec 2020 05:44 PM (IST)
दिल्‍ली से सटे इस जगह आलू-प्‍याज मात्र 20 रुपये, मूली दो रुपये किलो, जानिए वजह
कोरोना के चलते कम लोगों की मौजूदगी में होने वाली शादियाें में भी अब फलों तथा सब्जियाें की खपत कम।

फरीदाबाद, अनिल बेताब। दाम घटने पर भी आम आदमी को सब्जियां सस्ते दामों पर नहीं मिल पा रही हैं। सब्जी मंडियों में थोक में आलू और प्याज की कीमत 20 से 25 रुपये प्रति किलोग्राम है, जबकि यही सब्जी फुटकर में 40 से 50 रुपये प्रति किलोग्राम में बिक रही है। जिले में किसान आंदोलन का फल और सब्जी मंडियों पर कोई खास असर दिखाई नहीं दे रहा है। महाराष्ट्र, होशियारपुर, जालंधर, अमृतसर और अंबाला, पिपली, कुरुक्षेत्र से फल तथा सब्जियां बराबर आ रही हैं। कश्मीर से सेब, महाराष्ट्र से संतरा और राजस्थान से अमरूद आ रहा है। भारत बंद के चलते अलवर, अंबाला और कुरुक्षेत्र की मंडियां 8 दिसंबर को बंद रहीं, इसके चलते शहर की डबुआ मंडी में सब्जियां नहीं आई थीं। स्थानीय किसान पहले की तरह मंडियों में सब्जियां लेकर आ रहे हैं। फलों तथा सब्जियों की आवक अधिक होने से दाम घटे हैं। कोरोना के कारण शादी समारोह में कम लोग होने के कारण भी इन दिनों फलों और सब्जियों की मांग कम हुई है। सब्जी के थोक और फुटकर दामों में खासा अंतर है। 

आसपास के गांवों से मंडी मे आती हैं सब्जियां 

शहर की सब्जी मंडियों में नहर पार के कई गांव मोहना, छायसां, अरुआ, चांदपुर, ददसिया, बादशाहपुर, बहादुरपुर तथा धौज, सरुरपुर से मूली, गाजर, गोभी, पालक, टमाटर, मेथी, धनिया, प्याज तथा सरसों का साग आता है। गांव धौज निवासी माेहम्मद वहीद कहते हैं कि वह इन दिनों डबुआ मंडी में मूली तथा सरसों का साग लेकर आ रहे हैं। थोक में दो रुपये प्रति किलोग्राम मूली बेच रहे हैं। ऐसे ही सरसों 10 रुपये प्रति किलोग्राम बेच रहे हैं। 

मंडी में आम दिनों की तरह फलों के वाहन आ रहे हैं। इन दिनों शादियां सादगी से हो रही हैं। शादी समारोह में कम संख्या में लोग आ रहे हैं। इसके चलते फलों की आवक तो है, लेकिन मांग पहले जैसी नहीं है। इसलिए थोक में फलों के दाम भी कम हैं। 

केशव दत्त गौड़, आढ़ती, डबुआ सब्जी मंडी। 

गली-मोहल्ले में आलू और प्याज के दाम कम नहीं हैं। मैंने 40 रुपये किलो आलू और 10 रुपये प्रति किलो मूली खरीदी है। 

मनीषा स्वदेश, गृहिणी, गांधी कालोनी निवासी। 

आने वाले दिनों में आवक बढ़ जाने से थोक में सब्जियों के दाम और घटेंगे। इन दिनों भी थोक में सब्जियों के दाम कम ही हैं। 

हैप्पी सहगल, आढ़ती। 

सब्जियों के थोक के दाम प्रति किलोग्राम 

आलू, 20 रुपये किलो 

प्याज, 20 से 25 रुपये 

गाजर, 10 रुपये 

फूल गोभी, 6 से 8 रुपये 

बंद गोभी, 10 रुपये 

मटर, 25 से 30 रुपये 

टमाटर, 30 रुपये 

(डबुआ सब्जी मंडी के आढ़ती साजिद के अनुसार) 

डबुआ सब्जी मंडी में फलों के थोक दाम 

तरबूज, 8 रुपये किलो 

पपीता, 10 रुपये किलो 

सेब, 50 से 70 रुपये। 

संतरा, 25 से 35 रुपये प्रति दर्जन 

केला-25 रुपये प्रति दर्जन 

अनार, 100 रुपये प्रति किलो 

अमरूद, 25 से 30 रुपये प्रति किलो 

(यह जानकारी फलों के आढ़ती प्रदीप कुमार झा ने दी) 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी