200 बच्चों का जीवन संवार कर पुण्य फल कमा रहीं सीमा मंगला Faridabad News

अपने शहर में कई महिलाएं ऐसी हैं जो घर-परिवार की जिम्मेदारियां समझने के साथ समाज के प्रति भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं।

By Edited By: Publish:Sat, 05 Oct 2019 01:51 PM (IST) Updated:Sat, 05 Oct 2019 07:41 PM (IST)
200 बच्चों का जीवन संवार कर पुण्य फल कमा रहीं सीमा मंगला Faridabad News
200 बच्चों का जीवन संवार कर पुण्य फल कमा रहीं सीमा मंगला Faridabad News

फरीदाबाद (अनिल बेताब)। अपने शहर में कई महिलाएं ऐसी हैं, जो घर-परिवार की जिम्मेदारियां समझने के साथ समाज के प्रति भी अपना दायित्व बखूबी निभा रही हैं। सेक्टर-10 निवासी सीमा मंगला ऐसी महिलाओं में सबसे आगे हैं, जो कभी रक्तदान करके पुण्य फल कमाती हैं, तो कभी स्लम बस्ती के बच्चों का जीवन संवारने जैसे कार्यों में अपना समय लगाती हैं। सीमा मंगला मानव सेवा समिति की ओर से बल्लभगढ़ में संचालित मानव विद्या निकेतन स्कूल की संयोजिका के रूप में सक्रिय हैं।

स्‍लम बस्‍ती में करीब 200 बच्‍चों को पढ़ाती हैं
इस स्कूल में स्लम बस्ती के करीब 200 बच्चे पढ़ते हैं। इन सभी बच्चों को निश्शुल्क पढ़ाया जाता है। समिति की ओर से बच्चों को यूनिफार्म तथा पुस्तकें उपलब्ध कराई जाती हैं। समय-समय पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया जाता है।

17 बार कर चुकी हैं रक्‍तदान

सीमा मंगला पिछले तीन वर्षों से भारत विकास परिषद से भी जुड़ी हैं और अब तक 17 बार रक्तदान कर चुकी हैं, साथ ही अन्य लोगों को रक्तदान के लिए भी प्रेरित करती हैं। परिषद के बेटी बचाओ और पर्यावरण संरक्षण अभियान में आगे रहती हैं। सीमा कहती हैं कि इस पुण्य कार्य के लिए उनके पति मनोज मंगला प्रोत्साहित करते हैं। साथ ही मानव सेवा समिति से जुड़े अरुण बजाज, संदीप मित्तल, केदारनाथ और कैलाश शर्मा का भी उन्हें सहयोग मिलता है।

सामाजिक संस्‍थाओं ने किया है सम्‍मानित

समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सीमा मंगला को कई सामाजिक संस्थाओं ने सम्मानित किया है। फरीदाबाद रेडक्रास सोसायटी की ओर से भी सीमा मंगला को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है। सीमा मंगला कहती हैं कि उन्हें गरीब बच्चों का जीवन संवारने और रक्तदान करने से सुकून मिलता है।

दिल्‍ली-एनसीआर की खबरों को पढ़ने के लिए यहां करें क्‍लिक

chat bot
आपका साथी