Faridabad Coronavirus : आरटीपीआर में नेगेटिव, एचआर सीटी में कोरोना पाॅजिटिव

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर स्थित निजी डायग्नास्टिक सेंटर की हफ्ते भर की कोरोना संबंधी रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा अब हो रहा है इसलिए सिर्फ आरटीपीसीआर के भरोसे ही न बैठें बल्कि एचआरसीटी भी जरूर करा लें।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 07:12 PM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 07:24 PM (IST)
Faridabad Coronavirus : आरटीपीआर में नेगेटिव, एचआर सीटी में कोरोना पाॅजिटिव
हफ्ते भर में 275 संदिग्ध मामलों में से 260 को कोरोना।

फरीदाबाद [अनिल बेताब]। कोरोना की दूसरी लहर में ऐसे कई मामले आ रहे हैं, जिनमें आरटीपीसीआर (रिवर्स ट्रांसक्रिप्शन पालीमर्स चेन रिएक्शन) टेस्ट रिपोर्ट तो नेगेटिव है, लेकिन जब एचआरसीटी (चेस्ट) कराई जाती है, तो मरीज की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आ रही है। जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर स्थित निजी डायग्नास्टिक सेंटर की हफ्ते भर की कोरोना संबंधी रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हो रही है। चिकित्सा विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा अब हो रहा है, इसलिए सिर्फ आरटीपीसीआर के भरोसे ही न बैठें, बल्कि एचआरसीटी भी जरूर करा लें। 

केस एक 

नाम: राम कुमार, उम्र 42 वर्ष। इन्होंने बादशाह खान अस्पताल नागरिक अस्पताल की लैब में पिछले हफ्ते आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, रिपोर्ट नेगेटिव आई। लक्षणों को देखते हुए डाॅक्टर की सलाह पर सीटी चेस्ट भी कराया गया, तो रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। अब इनका कोरोना का इलाज चल रहा है। 

केस दो 

नाम बिमला, उम्र 68 वर्ष। बादशाह खान अस्पताल नागरिक अस्पताल की लैब में आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया था। कई दिन तक रिपोर्ट नहीं आई तो डाॅक्टर की सलाह पर सीटी चेस्ट कराया गया, तो अब रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। इसलिए अब उसी अनुरूप उपचार करा रही हूं। 

बड़ी संख्या में ऐसे मामले आ रहे हैं, जिनमें आरटीपीआर में नेगेटिव रिपोर्ट आई है और सीटी चेस्ट कराते हैं, तो कोरोना पाॅजिटिव रिपोर्ट आ रही है। हम मरीज के लक्षणों अैर रिपोर्ट के आधार पर बेहतर इलाज देने का प्रयास कर रहे हैं। 

डाॅ. विनय गुप्ता, प्रधान चिकित्सा अधिकारी, बादशाह खान नागरिक अस्पताल। 

22 से 28 अप्रैल तक सीटी टेस्ट की रिपोर्ट 

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल परिसर स्थित निजी डायग्नास्टिक सेंटर में 22 से 29 अप्रैल तक कोरोना संदिग्ध 275 मरीजों का सीटी चेस्ट किया गया। इनमें से 260 मरीज कोरोना पाॅजिटिव पाए गए। इनमें से कई मरीजों की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट ही नहीं आ पाई, तो कई मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। 

chat bot
आपका साथी