शतरंज चैंपियनशिप में अगले राउंड में पहुंचे जिले के नवीन

जासं सोनीपत देश-विदेश के खिलाड़ियों के बीच ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:25 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:25 PM (IST)
शतरंज चैंपियनशिप में अगले राउंड में पहुंचे जिले के नवीन
शतरंज चैंपियनशिप में अगले राउंड में पहुंचे जिले के नवीन

जासं, सोनीपत : देश-विदेश के खिलाड़ियों के बीच ऑल इंडिया ऑनलाइन शतरंज चैंपियनशिप की शुरुआत हो गई है। हरियाणा शतरंज एसोसिएशन की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में पहले दिन देश-विदेश के 1,500 खिलाड़ियों के बीच मुकाबले हुए। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जिलों से 700 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिसमें फरीदाबाद के नवीन जैन ने अगले दौर में प्रवेश किया है।

हरियाणा शतरंज एसोसिएशन प्रदेश महासचिव कुलदीप ने बताया कि देश के टॉप खिलाडि़यों की लिस्ट में शामिल 30 से अधिक इंटरनेशनल मास्टर की उपाधि प्राप्त खिलाड़ी इस स्पर्धा में हिस्सा ले रहे हैं। प्रदेश के जिला फरीदाबाद से नवीन जैन ने अपने मुकाबले जीत कर अगले दौर में जगह बनाई है। वहीं, विदेशी खिलाड़ियों में कोलंबिया से इंटरनेशनल मास्टर इस्टेबन वलदेरामा तुर्कमेनिस्तान से इंटरनेशनल मास्टर सपरमिरट एटाबयेव, कुबा से इंटरनेशनल मास्टर मिगुल मेडिना पाज, वेनेजुएला से इंटरनेशनल मास्टर जैमे रोमेरो बरेटो,स्पेन से इंटरनेशनल मास्टर एलेजो इसमाइल एक्युरे, तुर्की से इंटरनेशनल मास्टर उमट अकबास, हंगरी से महिला ग्रेंड मास्टर डोरिना डिमिटर, अजरबैजान से केंडिडेट मास्टर सुलेमान, दक्षिण अमेरिका से इंटरनेशनल मास्टर कारलोमेगनो ओबलिटस, रूस से एलेक्संडर उलनाव ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर अगले राउंड में पहुंचे हैं।

chat bot
आपका साथी