बिजली बिल भरने को मिले 189 करोड़

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नगर निगम अब तीन, चार दिन में बिजली बिल की बकाया राशि का भुगत

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Mar 2018 06:09 PM (IST) Updated:Fri, 23 Mar 2018 06:09 PM (IST)
बिजली बिल भरने को 
मिले 189 करोड़
बिजली बिल भरने को मिले 189 करोड़

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नगर निगम अब तीन, चार दिन में बिजली बिल की बकाया राशि का भुगतान बिजली निगम को कर देगा। स्थानीय शहरी निकाय विभाग की ओर से नगर निगम को इसके लिए बजट दे दिया है। नगर निगम अब जब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को बकाया राशि का भुगतान करेगा, तो इससे दोनों विभागों के अधिकारी राहत महसूस करेंगे।

बता दें कि बिजली निगम का नगर निगम पर करीब दो सौ करोड़ रुपये बकाया चल रहा है। नगर निगम के ट्यूबवेल और सभी कार्यालयों में मीटर लगे हैं और स्ट्रीट लाइट्स पर भी बिजली भी खर्च होती है, लेकिन बिजली निगम का भुगतान नहीं किया जा रहा था। बिजली निगम के अधीक्षण अभियंता मुकेश गुप्ता ने कई बार उच्च अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया था। बिजली निगम के चेयरमैन शत्रुजीत कपूर ने इस मामले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल से भी बातचीत की थी। मगर लंबे समय तक कोई नतीजा नहीं निकला। जनवरी में मोहम्मद शाइन ने जब यहां बतौर निगमायुक्त कार्यभार संभाला तो मुकेश गुप्ता ने बकाया बिलों का ब्यौरा दिखाकर उनसे भी अपील की थी कि बिलों का भुगतान किया जाए। मोहम्मद शाइन ने फिर इस मामले में दिलचस्पी लेते हुए सरकार से अलग बजट की मांग की थी। मुकेश गुप्ता ने बताया कि सरकार ने अलग से 189.56 करोड़ रुपये का बजट नगर निगम को दे दिया है। निगमायुक्त मोहम्मद शाइन ने आश्वस्त किया है कि दो-तीन दिन में बिजली निगम को 31 दिसंबर, 17 तक का भुगतान कर जाएगा।

chat bot
आपका साथी