बाजार में न करें अतिक्रमण होगा चालान : एसडीएम

त्योहारों को देखते हुए बाजार में बैरियर लगाए जाएंगे ताकि दिन के समय बड़े वाहन बाजार में न आ सकें।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 06:19 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 06:19 PM (IST)
बाजार में न करें अतिक्रमण
होगा चालान : एसडीएम
बाजार में न करें अतिक्रमण होगा चालान : एसडीएम

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : त्योहारों को देखते हुए बाजार में बैरियर लगाए जाएंगे, ताकि दिन के समय बाजार में भारी वाहन न घुसें और ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति पैदा न हो। सड़क पर सामान रखने में दुकानदार पीली लाइन का प्रयोग करें। यदि किसी ने पीली लाइन पार कर अतिक्रमण किया, तो दुकानदार का चालान काट दिया जाएगा।

ये बात एसडीएम त्रिलोक चंद में अपने कार्यालय में आयोजित व्यापारियों की बैठक में कही। बैठक में बस अड्डा पुलिस चौकी इंचार्ज उमेश कौशिक, हरियाणा व्यापार मंडल बल्लभगढ़ के प्रधान प्रेम खट्टर, विजय आर्य, विजय विरमानी, राजू गोयल, वस्त्र व्यापार मंडल के प्रधान संजय गुप्ता, राजेंद्र जैन, प्रदीप मंगला, चावला कालोनी व्यापारी एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र भारद्वाज, विपिन मंगला, वेद प्रकाश सपड़ा प्रमुख रूप से मौजूद थे। इस मौके पर एसडीएम ने सभी व्यापारियों से अपील की कि बाजार में आने वाले ग्राहकों से कोरोना के नियमों का पालन कराएं, दुकानों पर सामान खरीदने आए उपभोक्ता शारीरिक दूरी बनाए रखें और मास्क लगाएं, जिसके पास मास्क नहीं है, उसे मास्क प्रदान करें। दुकानों पर काम करने वाले सेल्समैनों का टीकाकरण कराएं। टीकाकरण के प्रमाण पत्र अपने पास रखें, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी से इस बारे में कोई पूछताछ करे, तो उसे सेल्समैनों के टीकाकरण के प्रमाण पत्र दिखाएं। दुकानों पर नोटिस लगा दें कि सभी सेल्समैन ने कोरोना निरोधी टीका लगवाया हुआ है। उन्होंने थाना शहर पुलिस को आदेश दिए हैं कि वे शहर में माइक लगाकर प्रसार करें कि कोई भी दुकानदार अतिक्रमण न करे। यदि अतिक्रमण किया, तो चालान काटे जाएंगे। एसडीएम ने यह भी कहा कि बुधवार को एसीपी और निगम के संयुक्त आयुक्त और थाना शहर पुलिस के साथ मार्केट का दौरा करके अतिक्रमण का जायजा भी लेंगे। यदि अतिक्रमण मिला, तो चालान काटे जाएंगे। पुलिस से बस अड्डा मार्केट से आटो का आवागमन बंद करने के लिए कहा है। आटो राजमार्ग किनारे खड़े होने की बजाय अग्रवाल धर्मशाला के सामने खड़े किए जाएं। एक-एक नंबर से आटो स्टैंड पर जाए और सवारी भरकर चलें।

chat bot
आपका साथी