कार्यक्रम की मेजबानी मिलना गर्व की बात : डॉ.प्रशांत

मानव रचना कैंपस में आयोजित विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम के तहत छात्रों को अंतरिक्ष के बारे में जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 06:16 AM (IST)
कार्यक्रम की मेजबानी मिलना 
गर्व की बात : डॉ.प्रशांत
कार्यक्रम की मेजबानी मिलना गर्व की बात : डॉ.प्रशांत

जासं, फरीदाबाद : विक्रम साराभाई शताब्दी प्रोग्राम के तहत मानव रचना कैंपस में कार्यक्रम आयोजित किया गया। तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जिले के स्कूल और कॉलेज के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। पहले दिन छठी से आठवीं के छात्रों की पेंटिग प्रतियोगिता के बाद अंतरिक्ष प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इसके अलावा पिक एंड स्पीक प्रतियोगिता, स्पेस क्लब एक्टिविटीज, वीडियो शो आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए।

मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के अध्यक्ष डॉ.प्रशांत भल्ला ने कहा कि हमारे छात्र इनोवेशन और रिसर्च में कई कार्य कर रहे हैं। इसे देखते हुए इसरो ने मानव रचना शैक्षणिक संस्थान को इस कार्यक्रम के लिए चुना है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि विक्रम साराभाई सेंटेनरी प्रोग्राम मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में आयोजित किया जा रहा है। अगले दो दिनों में छात्रों के लिए क्विज, वीडियो शो और लेक्चर्स आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर एमआरआइआइआरएस के वीसी डॉ. संजय श्रीवास्तव, दिल्ली अर्थ स्टेशन की हेड डॉ.के. शाहना, वैज्ञानिक डॉ. राजीव शर्मा (डीएसटी), डॉ. जी श्रीनिवासन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी