ट्यूशन फीस में 50 फीसद छूट देने का फैसला किया

जेसी बोस (वाईएमसीए) विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरमंदों को ट्यूशन फीस में पचास फीसद की छूट देगी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:25 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:25 PM (IST)
ट्यूशन फीस में 50 फीसद 
छूट देने का फैसला किया
ट्यूशन फीस में 50 फीसद छूट देने का फैसला किया

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जेसी बोस (वाईएमसीए) विश्वविद्यालय ने आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद छात्रों की ट्यूशन फीस में छूट देने का फैसला लिया है। इसके अलावा विश्वविद्यालय ने वित्तीय कठिनाइयों के कारण के फीस एवं बकाया भुगतान करने में असक्षम छात्रों की भी मदद का करने का निर्णय लिया है।

कुलपति प्रो. दिनेश कुमार ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर और जरूरतमंद छात्रों को सहयोग दिया जाएगा, जो परिवार में वित्तीय समस्याओं के कारण फीस या बकाया का भुगतान करने में असमर्थ है। उनके लिए नीति तैयार की गई है। इसके तहत ऐसे मामलों पर विचार किया जाएगा, जिसमें परिवार में कमाने वाले एकमात्र सदस्य का रोजगार या कमाई का जरिया खत्म हो गया हो या उसे काफी वित्तीय हानि हुई हो। नीति के तहत प्रत्येक मामलों को अलग से देखते हुए ट्यूशन फीस में 50 फीसद तक छूट दी जाएगी और ऐसे मामले जहां पर छात्र के परिवार की वित्तीय स्थिति अत्यंत गंभीर पाई जाएगी, उसकी फीस माफ की जाएगी। नीति के अंतर्गत फीस माफी का लाभ उठाने के लिए जरूरतमंद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध निर्धारित प्रपत्र पर संबंधित विभागाध्यक्ष के माध्यम आवेदन करना होगा। सभी आवेदन विभागाध्यक्ष अपनी सिफारिश के साथ डीन स्टूडेंट वेलफेयर कार्यालय को भेजेंगे। आवेदन प्राप्त होने के बाद, डीन स्टूडेंट वेलफेयर, डीन एकेडमिक अफेयर्स, संबंधित विभाग के चेयरपर्सन और कुलपति द्वारा मनोनीत सदस्य की एक समिति विद्यार्थियों के दावों की जांच करेगी और अनुमोदन के लिए अपनी सिफारिश कुलपति को सौंपेगी।

chat bot
आपका साथी