साहब! दुकानों के बाहर वाहन खड़ा कर अंदर चले जाते हैं लोग

दिन बुधवार सुबह के 10 बजे हैं। अचानक नगर निगम कार्यालय से एसडीएम पुलिस बल के साथ निकले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:48 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:48 PM (IST)
साहब! दुकानों के बाहर वाहन खड़ा कर अंदर चले जाते हैं लोग
साहब! दुकानों के बाहर वाहन खड़ा कर अंदर चले जाते हैं लोग

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : दिन बुधवार सुबह के 10 बजे हैं। अचानक नगर निगम कार्यालय से एसडीएम त्रिलोक चंद अपने साथ पुलिस बल और निगम का दस्ता लेकर निकल पड़ते हैं। उन्होंने सबसे पहले बस अड्डा मार्केट में माइक से घोषणा की सभी दुकानदार अतिक्रमण हटा लें, नहीं तो चालान काटे जाएंगे। इस घोषणा के बाद ही दुकानदार अपने-अपने सामान को समेटने में जुटे हुए हैं। यहां पर 15 मिनट में ही बाजार अतिक्रमण मुक्त दिखाई देने लगा। दुकानदार ने सड़क पर खड़े वाहनों के बारे में बताया कि साहब लोग वाहनों को यहां पर खड़ा करके अंदर सामान खरीदने चले जाते हैं। ये वाहन उनके नहीं हैं। ²श्य-एक : सुबह 10.10 बजे एसडीएम ने आंबेडकर चौक से मेन बाजार में प्रवेश किया और यहां पर पुलिस ने माइक पर दुकानदारों को बताया कि अभी कोरोना गया नहीं है। सभी दुकानदार स्वयं और अपनी दुकानों पर काम करने वाले युवकों को वैक्सीन लगवाएं। अपनी दुकानों के बाहर नोटिस चस्पा करें कि उन्होंने वैक्सीन लगवा ली है। ²श्य-दो: 10.20 बजे

एसडीएम मेन बाजार पहुंचे। यहां उन्होंने दुकानदार महेश मित्तल को समझाते हुए कहा कि लाला जी दुकान के सामने कूड़ेदान रखवा लो। दुकान का कूड़ा-कचरा कूड़ेदान में डालो और ईको ग्रीन के वाहन में खाली करो। इस तरह से बाजार साफ-सुथरा दिखाई देगा। ²श्य-तीन: 10.40 बजे

दस्ता ऊंचा गांव बाजार में पहुंचा। यहां सड़क पर एक दुकानदार ने काफी कचरा फैलाया हुआ था। तभी एसडीएम ने दुकानदार को बुलाया कि सड़क पर कचरा फेंका हुआ है, चालान काट दें। दुकानदार चालान की बात सुनकर स्वयं सड़क पर झाड़ू लगाने में जुट गया। बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को समझाया है। जिन्होंने ज्यादा अतिक्रमण किया हुआ है, ऐसे 20 दुकानदारों के फोटो खींचे गए हैं और उनके चालान काट जाएंगे। बाजार में दो पुलिस राइडर गश्त करेंगी, ताकि कोई अवैध पार्किंग न करें। भारी वाहन बाजार में प्रवेश न करें। दुकानदार सड़क पर सामान लगा कर अतिक्रमण न करें। सभी मास्क लगाए हुए हैं। ये राइडर इसका विशेष ध्यान रखेंगी।

-त्रिलोक चंद, एसडीएम

chat bot
आपका साथी