जनस्वास्थ्य विभाग ने धंसी जगह पर डलवाई मिट्टी

तिगांव मे डाली जा रही सीवर लाइन की मिट्टी धंसने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 06:46 PM (IST)
जनस्वास्थ्य विभाग ने धंसी 
जगह पर डलवाई मिट्टी
जनस्वास्थ्य विभाग ने धंसी जगह पर डलवाई मिट्टी

जागरण संवाददाता, तिगांव (फरीदाबाद): तिगांव मे डाली जा रही सीवर लाइन की मिट्टी धंसने संबंधी खबर प्रकाशित होने के बाद जनस्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। विभागीय अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए वहां और मिट्टी डलवा कर व्यवस्था दुरुस्त कर दी है। बृहस्पतिवार रात्रि आई बारिश के बाद वहां मिट्टी धंस गई थी और इससे वाहन चालकों व स्थानीय ग्रामीणों को परेशानी आ रही थी।

बारिश से सीवर लाइन के लिए बनाए गए मैनहोल और पूरी लाइन के ऊपर की मिट्टी धंस गई थी। इसमें शुक्रवार सुबह पुलिस की जिप्सी सहित कई वाहन फंस गए थे, जिन्हें मुश्किल से निकाला जा सका था। दैनिक जागरण में मिट्टी धंसने के मामले को शनिवार के अंक में सीवर लाइन की मिट्टी धंसी, पुलिस की जिप्सी फंसी शीर्षक से खबर प्रमुखता से लाइव फोटो के साथ प्रकाशित की थी। इसके बाद जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हरकत में आए और अब वाहन चालकों के सुरक्षित सफर का इंतजाम कर दिया है।

स्थानीय निवासियों बीरू नागर, बिजेंद्र दत्त कौशिक, हरीचंद नागर, ब्लॉक समिति के सदस्य तेज सिंह अधाना ने दैनिक जागरण और जन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया है।

chat bot
आपका साथी