औद्योगिक क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए सरकार प्रयासरत: गुर्जर

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया है कि औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़कों ड्रेनेज सिस्टम सीवर प्रणाली विकसित करने संबंधी जो भी बाधाएं थी वो दूर हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Sep 2021 09:08 PM (IST) Updated:Sun, 26 Sep 2021 09:08 PM (IST)
औद्योगिक क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए सरकार प्रयासरत: गुर्जर
औद्योगिक क्षेत्र के तीव्र विकास के लिए सरकार प्रयासरत: गुर्जर

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने उद्योगपतियों को भरोसा दिलाया है कि औद्योगिक क्षेत्र में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। सड़कों, ड्रेनेज सिस्टम, सीवर प्रणाली विकसित करने संबंधी जो भी बाधाएं थी, वो दूर हो गई हैं। अब विकास तेजी से होगा। केंद्रीय राज्य मंत्री एक होटल में आयोजित फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की 68वीं वार्षिक आम सभा व अवार्ड वितरण समारोह को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय राज्य मंत्री ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक नरेंद्र गुप्ता, मंडलायुक्त संजय जून, जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, लखानी अरमान ग्रुप के चेयरमैन केसी लखानी, संस्था के प्रधान बीआर भाटिया, एफसीसीआइ के प्रधान एचके बत्रा संग दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अगर हमें अच्छी सड़कें, साफ पानी और भरपूर बिजली चाहिए तो उसके लिए भुगतान करना पड़ेगा। पूर्व की सरकारों ने मुफ्त में सुविधाएं देने के नाम पर सिस्टम को बिगाड़ा। पिछले सात-आठ सालों में शहर में बिजली आपूर्ति के क्या हालात थे, उद्यमियों से बेहतर कौन जान सकता है। बिजली निगम घाटे में चल रहे थे, मगर मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से न केवल बिजली निगम घाटे से उबरकर लाभ में आए हैं, बल्कि प्रदेश के अधिकतम गांवों में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, जहां कभी 8 घंटे बिजली आती थी। उन्होंने कहा कि सात पहले देश-प्रदेश मे सत्ता का परिवर्तन हुआ, तो शासन-प्रशासन की व्यवस्था भी बदली है और इसका अहसास सभी को है।

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पेयजल किल्लत दूर करने के लिए व सड़कों की बदहाली दूर करने के लिए किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया। गुप्ता ने कहा कि दीपावली से पहले शहर की सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी। अतिथियों ने गुलाटी स्टील फेब के प्रधान सुनील गुलाटी को लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया। सुनील गुलाटी ने अपने भाई उद्यमी संजय गुलाटी, धर्मपत्नी मीनू, पुत्र नितिन व बच्चों निताशा, अनायशा व रेहान संग यह सम्मान हासिल किया।

एफआए प्रधान बीआर भाटिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनको उद्योगों के समक्ष आने वाली समस्याओं के बारे में बताया। समारोह को केसी लखानी ने भी संबोधित करते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। संचालन एफआइए के महासचिव जसमीत सिंह ने किया। अतिथियों का स्वागत कोषाध्यक्ष एससी भाटिया, उद्योगपति नरेंद्र अग्रवाल, जेपी मल्होत्रा, एचएल भूटानी, प्रदीप मोहंती, शम्मी कपूर, एसएस बांगा, वीके मलिक, विजय जिदल, रमणीक प्रभाकर, जीएस त्यागी ने किया।

------

इनको भी किया गया सम्मानित

एलोफिक इंडस्ट्री लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत मेजर जनरल जतिदर सिंह बेदी, प्रिसिजन स्टेंपिग के संयुक्त प्रबंध निदेशक हर्ष गुप्ता, सुपर स्क्रू प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक सम्राट कपूर, शिवालिक प्रिटस लिमिटेड के चेयरमैन नरेंद्र अग्रवाल को बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड मिला। पालि मेडिक्योर लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिमांशु बैद, स्लेजहैमर आयल टूल्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक निदेशक प्रदीप मोहंती को एक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड दिया गया। सीएसआर के मामले में बीएमआर एचवीएसी लिमिटेड, विक्टोरा आटो प्राइवेट लिमिटेड, जेसीबी इंडिया लिमिटेड, सेंचुरी मेटल रिसाइकिलिग प्राइवेट लिमिटेड, सुपर स्क्रू प्राइवेट लिमिटेड, रोटरी क्लब फरीदाबाद मिडटाउन, इंपीरियल आटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड को अवार्ड दिया गया।

chat bot
आपका साथी