एससीएफ को बना दिया गया एससीओ, 150 को नोटिस

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 150 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 05:17 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 05:17 PM (IST)
एससीएफ को बना दिया गया
एससीओ, 150 को नोटिस
एससीएफ को बना दिया गया एससीओ, 150 को नोटिस

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से करीब 150 लोगों को नोटिस भेजा गया है जिन्होंने एससीएफ (शाप कम फ्लैट) को एससीओ (शाप कम आफिस) के रूप में तब्दील कर दिया है। सर्वे शाखा की ओर से मार्केट में इसके लिए सर्वे किया गया था। नियमों का उल्लंघन सेक्टर-7, 8, 9, 14, 16ए, 17 और 19 में मिला। इसकी रिपोर्ट तैयार कर प्रशासक मोनिका गुप्ता को भेजी गई। इसके बाद इनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू की गई है। हालांकि एससीएफ को एससीओ में तब्दील करने वालों के लिए पालिसी भी आई हुई है, जिसमें तय जुर्माना अदा कर निर्माण को नियमित करा सकते हैं, लेकिन अधिकतर लोग ऐसा नहीं करते। कनेक्टिविटी होगी बेहतर

मंगलवार को प्राधिकरण की सर्वे शाखा की ओर से मेवला महाराजपुर की सूरजकुंड रोड से सीधी कनेक्टिविटी में बाधा बने हुए निर्माणों को तोड़ा गया। पिछले दिनों भी निर्माण हटाए गए थे, लेकिन कुछ रह गए। अब जल्द यहां प्राधिकरण की इंजीनियरिग शाखा की ओर से सड़क बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। यहीं पर एक ओर तो सड़क बनाई जा चुकी है, दूसरी ओर अवैध निर्माण होने से काम बाधित था। अतिक्रमण व अवैध निर्माण के प्रति दीवाली बाद बड़े स्तर पर मुहिम चलाई जाएगी। सभी जेई को अपने-अपने सेक्टरों में निरीक्षण कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दे दिए हैं। अतिक्रमण की वजह से सेक्टरों की सूरत बिगड़ी हुई है। अब सख्त कार्रवाई होगी।

-महेंद्र पाल सिंह, एसडीओ, सर्वे शाखा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण

chat bot
आपका साथी