बजट रुकने से धीमी पड़ी विकास कार्यों की रफ्तार

पहले लाकडाउन और अब बजट न मिलने की वजह से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा कराए जा रहे कार्यो की गति धीमी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:01 PM (IST)
बजट रुकने से धीमी पड़ी 
विकास कार्यों की रफ्तार
बजट रुकने से धीमी पड़ी विकास कार्यों की रफ्तार

जासं, फरीदाबाद : पहले लाकडाउन और अब बजट न मिलने की वजह से हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के तहत कराए जा रहे विकास कार्यों की गति काफी धीमी हो गई है। मुख्यालय से ईडीसी (बाह्य विकास शुल्क) का पैसा न मिलने की वजह से ठेकेदारों को भुगतान नहीं हो सका है। इस वजह से ठेकेदार भी काम तेजी से नहीं कर पा रहे हैं। सबसे अधिक काम ग्रेटर फरीदाबाद में प्रभावित हो रहे हैं। इन सभी कार्यों की डेडलाइन बढ़ने की आशंका है, जिसका सीधा असर आमजन को मिलने वाली सुविधाओं पर पड़ेगा। हालांकि अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द बजट आने की उम्मीद है। लाकडाउन की वजह से बंद थे काम

मार्च में हुए लाकडाउन के बाद से विकास कार्य बंद हो गए थे। अब काम तो शुरू हो गए लेकिन अब बजट आड़े आ गया है। मुख्यालय से ईडीसी का पैसा पिछले 6 महीनों से नहीं भेजा गया है, जिसके चलते ठेकेदारों को पूरा भुगतान नहीं हुआ है। पता लगा है करीब 20 करोड़ रुपये का बजट आना बाकी है। इस बजट की वजह से ग्रेटर फरीदाबाद में हुडा की मास्टर रोड का बचा हुआ काम पूरा नहीं हो सका है। बल्लभगढ़-तिगांव रोड से जोड़ने के लिए सेक्टर-72-73 डिवाइडिग रोड का निर्माण अधूरा है। सेक्टर-88-89 की डिवाइडिग रोड, ग्रेटर फरीदाबाद में चौराहों के सौंदर्यीकरण, सीवर लाइन व बरसाती निकासी की ड्रेन, सेक्टर-76 में सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम प्रभावित हो रहा है। साथ ही बजट के अभाव में ही बादशाहपुर में शुरू होने वाले नए सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का काम शुरू नहीं हो सका है। इस बाबत उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जैसे ही बजट आएगा, ठेकेदारों को भुगतान कर दिया जाएगा। फिलहाल काम चल रहे हैं लेकिन इनकी गति धीमी है। जल्द पैसा आने की उम्मीद है।

-राजीव शर्मा, कार्यकारी अभियंता, हुडा।

chat bot
आपका साथी