सीकरी गांव में हाइवे किनारे हटाया जाएगा अतिक्रमण

राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाले के साथ रेहड़ी खड़ी कर किए जाने से होने वाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:38 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:38 PM (IST)
सीकरी गांव में हाइवे किनारे 
हटाया जाएगा अतिक्रमण
सीकरी गांव में हाइवे किनारे हटाया जाएगा अतिक्रमण

जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़ : राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाले के साथ रेहड़ी खड़ी कर किए जाने वाले अतिक्रमण को हटाया जाएगा। यहां जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव के नेतृत्व में अधिकारी पौधारोपण करेंगे, ताकि हरित पट्टी विकसित की जा सके।

गांव सीकरी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गांव की नालियों का जलभराव होता था। इस पर एनजीटी ने संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन को राजमार्ग किनारे नालियों के पानी निकासी के लिए नाला बनाने और तालाब बनवाने के निर्देश दिए। एनजीटी के निर्देशानुसार पंचायत विभाग ने यहां पर पानी निकासी के लिए नाला बनवा दिया है और तालाब भी बनवा दिया है। अब यहां पर कुछ लोग रेहड़ी लगाते हैं। ये रेहड़ी भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की जमीन पर खड़ी होती है। रेहड़ी लगाने वाले एनएचएआइ की जमीन पर पानी निकासी के लिए बनाए गए नाले में कचरा डालते हैं। रेहड़ियों के कचरा से नाला जाम हो जाता है और फिर पानी राजमार्ग के सर्विस रोड पर जमा हो जाता है। प्रशासन ने पानी निकासी के लिए नाला बना दिया है और यहां पर तालाब भी बना दिया, इसकी रिपोर्ट प्रदेश के मुख्य सचिव को सौंप दी है। मुख्य सचिव इस रिपोर्ट को सात दिसंबर को एनजीटी के साथ होने वाली वर्चुअल बैठक में सौंपेंगे। गांव सीकरी में राजमार्ग किनारे खड़ी होने वाली रेहड़ियों को हम हटाएंगे और यहां पर छह दिसंबर को उपायुक्त के साथ पौधे लगाएंगे, ताकि एनएचएआइ की जमीन पर कोई रेहड़ी खड़ी न करे और नाले को कचरा डालकर बंद न करे।

-प्रदीप कुमार, खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़

chat bot
आपका साथी