एड्स से बचाव को किया जागरूक

विश्व एड्स दिवस पर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 08:19 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 08:19 PM (IST)
एड्स से बचाव को किया जागरूक
एड्स से बचाव को किया जागरूक

जासं, फरीदाबाद : विश्व एड्स दिवस पर जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल की ओपीडी में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.शीला भगत ने ओपीडी में आने वाले लोगों को एचआइवी के लक्षण एवं उसके बचाव के बारे में बताया।

उन्होंने बताया कि स्वयं सुरक्षित रह कर एचआइवी से बचाव संभव है। एचआइवी फैलने के चार कारण हैं। इनमें असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई का प्रयोग, संक्रमित रक्त चढ़ाने और चौथा मां से बच्चे को एचआइवी वायरस से संक्रमित होना है। एचआइवी विभाग के कर्मचारियों के वेतन बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर होने के चलते एएनएम छात्राओं द्वारा अस्पताल परिसर में ही जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम में डा.रोहित गौड़ और टीबी एचआइवी कार्यक्रम के संयोजक सुभाष गहलोत, राजकुमार, बिजेंद्र, अशोक, वीरेंद्र, विकास प्रवीण, यथार्थ और साधना जी मौजूद थे। रैली निकालकर एड्स के प्रति किया जागरूक

जेसी बोस (वाईएमसीए) विश्वविद्यालय के कम्युनिकेशन एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता रैली निकाली गई। इसका शुभारंभ कम्युनिकेशन एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो.अतुल मिश्रा, कंप्यूटर इंजीनियरिग विभाग के अध्यक्ष प्रो.कोमल भाटिया, प्रो.मुनीश वशिष्ठ तथा एसोसिएट प्रोफेसर डा.पवन सिंह मलिक की उपस्थिति में किया गया। रैली के दौरान छात्र एवं छात्राओं ने लाल रिबन पहने हुए थे। एड्स पर प्रश्नोत्तरी के माध्यम से एड्स को लेकर भ्रांतियों को दूर करने का प्रयास किया गया। एनआइटी तीन में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी तीन में जूनियर रेडक्रास, सेंट जान एंबुलेंस ब्रिगेड और गाइड्स ने एड्स ज्ञान बचाए जान विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया प्राचार्य रविद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि विश्व एड्स दिवस मनाने का उद्देश्य एचआइवी संक्रमण के कारण होने वाली बीमारी के बारे में जागरूकता बढ़ाना है।

chat bot
आपका साथी