नागरिक अस्पताल में नहीं हैं प्लेटलेट्स

जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में डेंगू के डंक के प्रभाव को कम करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 08:02 PM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 08:02 PM (IST)
नागरिक अस्पताल 
में नहीं हैं प्लेटलेट्स
नागरिक अस्पताल में नहीं हैं प्लेटलेट्स

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : जिला नागरिक बादशाह खान अस्पताल में डेंगू के डंक के प्रभाव को कम करने में सबसे महत्वपूर्ण प्लेटलेट्स की कोई व्यवस्था नहीं है। दरअसल, नागरिक अस्पताल के ब्लड बैंक में एफेरेसिस मशीन नहीं है। यह मशीन रक्त से सीधे प्लेटलेट्स को चंद मिनटों में निकाल देती है। लोगों को प्लेटलेट्स के लिए अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं और निजी अस्पताल लोगों की मजबूरी का जमकर लाभ उठा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि जिले में इन दिनों डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। सभी अस्पतालों में डेंगू के वार्ड में मरीज हैं। इनमें से कई मरीज गंभीर हैं और इन्हें प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ती रहती है। नागरिक अस्पताल में भी डेंगू के मरीजों के लिए 16 बेड का वार्ड है और आवश्यकता पड़ने पर अस्थायी अस्पताल को भी डेंगू वार्ड में तब्दील करने की तैयारी चल रही है, लेकिन जिला नागरिक अस्पताल प्रबंधन मरीज को आपातकालीन परिस्थिति में प्लेटलेट्स की आवश्यकता पड़ने पर उपलब्ध कराने में असमर्थ है। सीधे प्लेटलेट्स निकालने वाली मशीन नहीं है

नागरिक अस्पताल में प्लेटलेट्स सैपरेटर मशीन है। इसमें पहले प्लाज्मा निकाला जाता है और उसके बाद प्लेटलेट्स को अलग किया जाता है। इसमें करीब छह घंटे का इंतजार करना पड़ता है। इस मशीन से केवल रक्तदान शिविर से प्राप्त हुआ ताजा रक्त से ही प्लेटलेट्स निकाले जा सकते हैं। यह मशीन ब्लड बैंक में स्टोर रक्त से प्लेटलेट्स नहीं निकाल सकती है। इन ब्लड ग्रुप की है सबसे अधिक आवश्यकता

डेंगू का डंक सबसे अधिक प्रभाव ए, बी और ओ पाजिटिव के लोगों को अधिक परेशान कर रहा है। इसके चलते इन ब्लड ग्रुप की सबसे अधिक मांग है। यदि किसी को आवश्यकता पड़ती है तो पहले बुकिग करानी पड़ती है। उपलब्धता होने पर सूचना देकर बुलाया जा रहा है। हमने एफेरेसिस मशीन की मांग की हुई है। लोगों से अपील है कि वह अधिक से अधिक रक्तदान करें। ताकि प्लेटलेट्स की कमी को दूर किया जा सके। हमारे पास प्लेटलेट्स सैपरेटर मशीन उपलब्ध है।

-डा. विनय गुप्ता, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

chat bot
आपका साथी