रक्तदान शिविरों में 703 यूनिट रक्त एकत्रित

एस्कॉ‌र्ट्स ग्रुप ने अपने पूर्व चेयरमैन स्व.राजन नंदा के जन्मदिन के मौके पर रक्तदान शिविर आयोजित किए गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:42 PM (IST)
रक्तदान शिविरों में 703 
यूनिट रक्त एकत्रित
रक्तदान शिविरों में 703 यूनिट रक्त एकत्रित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : एस्कॉ‌र्ट्स ग्रुप ने अपने पूर्व चेयरमैन स्व.राजन नंदा के जन्मदिन के मौके पर उनकी स्मृति में अपने विभिन्न प्लांटों में रक्तदान शिविर आयोजित किए। शिविरों में कुल 703 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। इसमें से रोटरी ब्लड बैंक ने 385 यूनिट, एम्स-दिल्ली ने 70 यूनिट और बीके अस्पताल ब्लड बैंक ने 247 यूनिट रक्त एकत्रित किया। इनमें एस्का‌र्ट्स केएमसी में 151 यूनिट, प्लांट नंबर एक, रिसेप्शन एरिया में 107 यूनिट, प्लांट नंबर-3, आइटीआई ट्रेनिग सेंटर में 212 यूनिट, रेलवे इक्विपमेंट डिवीजन एंड स्पेयर पा‌र्ट्स डिवीजन में 107 यूनिट तथा ट्रेनिग हॉल ईसीईएल में कुल 126 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर के आयोजनों में एस्का‌र्ट्स ग्रुप से ग्रुप चीफ मेडिकल ऑफिसर डा.एससी अग्रवाल, ग्रुप हेड ईआर बीएस डागर, सीओओ ईएएम अंकुर गुप्ता, सीएमओ डा.वरुण उपाध्याय, पर्सनल हेड बिपिन शर्मा, मनोज जैन, गुलाब सैनी, अरुण कुमार, मुदित भान, आल एस्कार्टस यूनियन के अध्यक्ष त्रिलोक सिंह, महासचिव सचिन शर्मा, रोटरी क्लब से एचएल भुटानी, प्रेम पसरीचा, दीपक प्रसाद, जितेंद्र अरोड़ा, पंकज बांगा, डा.हेमंत अत्री, डा.ओपी गुप्ता, महिदर मेहतानी ने प्रमुख योगदान दिया।

chat bot
आपका साथी