शिविर में 85 बच्चों की हुई जांच

शनिवार को थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए मुफ्त आयरन लेवल चेक तथा मुफ्त दवा वितरित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 06:16 PM (IST) Updated:Sun, 16 Aug 2020 06:04 AM (IST)
शिविर में 85 बच्चों की हुई जांच
शिविर में 85 बच्चों की हुई जांच

जासं, फरीदाबाद : शनिवार को थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए मुफ्त आयरन लेवल चेक तथा मुफ्त दवा वितरण शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 85 बच्चों की जांच की गई।

मुख्य अतिथि के रूप में विधायक सीमा त्रिखा व महापौर सुमन बाला ने शिविर में पहुंच कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। फाउंडेशन अगेंस्ट थैलेसीमिया द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बाली ढींगरा की ओर से उपहार तथा मनजीत सिंह सब्बरवाल की तरफ से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए बच्चों को चाकलेट दी। जांच का पूरा खर्चा इनरव्हील क्लब आफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन और इनरव्हील क्लब आफ फरीदाबाद सेंट्रल, रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद अरावली, रोटरी क्लब आफ फरीदाबाद सेंट्रल ने वहन किया।

इस मौके पर पार्षद मनोज नासवा, अनीता अमर, निधि ठक्कर, प्रियंका मदान, अमिता चावला, मोहन सिंह भाटिया, लोचन भाटिया, चन्नी भाटिया, प्रवेश मलिक उमेश अरोड़ा, विजय कंटा, बिट्टू रतरा, बब्बू भाटिया, जगमोहन शर्मा, करण रतरा उपस्थित थे। अंत में संस्था के प्रधान हरीश रतरा, संस्था के महासचिव रविद्र डुडेजा, नीरज कुकरेजा, पंकज चौधरी, जेके भाटिया, बी. दास बतरा, नारायण शाह सिंह निक्का, सुरेंद्र डुडेजा ने मेहमानों का धन्यवाद किया।

chat bot
आपका साथी