ग्रेफ : सोसायटीवासियों एवं बिल्डर के बीच बैठक रही बेनतीजा

केएलजे प्लेटिनम हाइट्स सेक्टर-77 के निवासियों के बिल्डर के बीच रविवार को हुई बैठक बेनतीजा रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:29 PM (IST)
ग्रेफ : सोसायटीवासियों एवं बिल्डर के बीच बैठक रही बेनतीजा
ग्रेफ : सोसायटीवासियों एवं बिल्डर के बीच बैठक रही बेनतीजा

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : केएलजे प्लेटिनम हाइट्स सेक्टर-77 के निवासियों के बिल्डर के बीच रविवार को हुई बैठक बेनतीजा रही। इसके बाद सोसायटीवासियों ने क्लब हाउस के सामने बैठ कर बिल्डर के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। बैठक सोसायटीवासियों को मुहैया कराए जाने वाली जनसुविधाओं को लेकर थी।

सोसायटीवासियों का कहना था कि बिल्डर सुविधाओं के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहा है। कामन एरिया बिजली का बिल निर्धारित नहीं है। हर महीने अलग-अलग दरों से आता है। इसपर जब सोसायटीवासी सवाल जवाब करते हैं, तो बाउंसरों के जरिये धमकाया जाता है। क्लब हाउस सोसायटीवासियों के लिए बनाया गया है, लेकिन इसका इस्तेमाल मेंटिनेंस एंजेसी कर रही है। इसमें एजेंसी का कार्यालय चल रहा है। क्लब में कार्यक्रम आयोजित करने के सात हजार रुपये का शुल्क वसूला जाता है। इसके अलावा बैठक में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की गई। सोसायटीवासियों ने आरोप लगाया कि पिछले सप्ताह रविवार को बिल्डर के प्रबंधक व सिक्योरिटी से जुड़े लोगों ने सोसायटीवासियों की बैठक में आकर उन्हें धमकाया था और उनके साथ धक्का मुक्की थी। सोसायटी की महिलाओं ने इन दोनों को हटाने की मांग की। इसके अलावा बेसमेंट और फ्लैट में आ रही सीलन को ठीक करने की मांग की। इन सभी मांगों पर आम सहमति नहीं बनी। बैठक में केएलजे के निदेशक प्रिया रंजन झा, मुकुल अग्रवाल और मेंटिनेंस एजेंसी के प्रमुख डीपी वशिष्ठ शामिल हुए। वहीं सोसायटीवासियों में कल्पना शर्मा, संजीव कुमार, सुधीर तिवारी, संजय शर्मा, रजपाल सिंह, अंकित वर्मा बैठक में शामिल हुए। इस संबंध में मेंटिनेंस एजेंसी के प्रतिनिधि प्रमोद कुमार से बात करने की कोशिश की गई, उन्होंने बात करने के इन्कार कर दिया।

chat bot
आपका साथी