हाईवे पर दिखे किलर प्वाइंट, सावधानी बरतने की जरूरत

सर्दी शुरू हो चुकी है और थोड़ा-थोड़ा कोहरा भी पड़ने लगा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 08:48 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 08:48 PM (IST)
हाईवे पर दिखे किलर प्वाइंट, सावधानी बरतने की जरूरत
हाईवे पर दिखे किलर प्वाइंट, सावधानी बरतने की जरूरत

फरीदाबाद : सर्दी शुरू हो चुकी है और थोड़ा-थोड़ा कोहरा भी पड़ने लगा है। सर्द रातों में सड़कों पर अंधेरा भी हो और कोहरा भी हो, तो सड़क हादसों का अंदेशा बढ़ जाता है। ऐसे में जरूरत सावधानी बरतने की, लापरवाही छोड़ने की और आवश्यक उपाय करने की है। दैनिक जागरण के रिपोर्टर हरेंद्र नागर ने कैमरामैन संजय शर्मा संग ने अजरौंदा चौक से सराय ख्वाजा टोल प्लाजा तक हाईवे का जायजा लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में वाणिज्यिक वाहन हाईवे के किनारे खड़े मिले। इन वाहनों के पीछे न तो रिफ्लेक्टर टेप लगे थे, न ही पार्किंग लाइट जली थी। कोहरे के दौरान तेज रफ्तार वाहनों के इनसे टकराने का खतरा रहता है। विपरीत दिशा से चलने वाले वाहन भी हाईवे पर बड़ा खतरा हैं। यह समस्या लगभग हर चौराहे पर दिखाई दी।

²श्य-1

समय रात्रि के 9 बजे हैं। हाईवे की सर्विस रोड पर दिल्ली की तरफ चलते समय ओल्ड फरीदाबाद चौक के पास नाले का निर्माण कार्य चल रहा है। नाले की खोदाई कर मिट्टी का ढेर सर्विस रोड पर ही डाल दिया गया है। इससे सर्विस रोड काफी संकरी हो गई है। यहां स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है। पीछे से तेज रफ्तार में आते वाहनों को अचानक सामने मिट्टी का ढेर दिखता है तो उन्हें ब्रेक लगाने पड़ते हैं। इससे पीछे से आ रहे वाहनों के टकराने की आशंका बढ़ जाती है। इस दौरान दो वाहन टकराने से बाल-बाल बचे। ²श्य-2

रात 9.20 बजे हम हाईवे पर मेवला महाराजपुर अंडरपास पर पहुंचे। यहां सर्विस रोड पर दोनों लेन पर बड़ी संख्या में वाहन विपरीत दिशा से आते दिख रहे हैं। ये वे वाहन हैं जिन्हें अंडरपास पार करके दूसरी लेन पर जाना है। वाहन चालक एनएचपीसी चौक से चक्कर काटकर आने की जहमत नहीं उठा रहे। सामने आते वाहनों को देखकर दिल्ली की तरफ जा रहे वाहनों को अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं। सामने वाले वाहन की हेडलाइट की रोशनी भी चालक के चेहरे पर पड़ती है। यहां हादसे की आशंका रहती है। ²श्य-3

मेवला से आगे एनएचपीसी चौक पर रेड लाइट खराब पड़ी मिली। यहां वाहन बेतरतीब ढंग से आते-जाते दिखे। कोई पुलिसकर्मी भी वाहनों को नियंत्रित करने के लिए दिखाई नहीं पड़ा। शादियों का सीजन होने के कारण सड़क पर वाहनों की संख्या भी ज्यादा है। चूंकि लाइट खराब है, इसलिए वाहन कोई रुक नहीं रहा, ऐसे में पैदल चलने वाले जैसे-तैसे जान जोखिम में डाल कर सड़क पार करते मिले। पैदल सड़क पार करने वालों को देखकर भी चालकों ने अपने वाहन की रफ्तार धीमी करनी ठीक नहीं समझी। ²श्य-4

अब रात्रि के 10.30 बज चुके हैं। जागरण टीम आगे से आगे सराय तक पहुंची और फिर यू टर्न लेते हुए हाईवे पर सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन के पास पहुंची। यहां वाणिज्यिक वाहन सर्विस लेन पर खड़े हैं। इस वाहन ने आधी सड़क घेरी हुई है। वाहन पर रिफ्लेक्टर टेप भी नहीं लगे। न ही पार्किंग लाइट जली हुई है। तेज रफ्तार से आ रहे वाहनों को बिल्कुल नजदीक जाकर पता चलता है कि वहां कोई वाहन खड़ा हुआ है। तब उन्हें अचानक ब्रेक लगाने पड़ते हैं। वाणिज्यिक वाहनों के सड़क किनारे खड़े होने की समस्या पूरे हाईवे पर दिखाई देती है। इनमें किसी में भी पार्किंग लाइट जली नहीं मिली। हाईवे पर वाणिज्यिक वाहनों को लेकर अभियान चलाया जाएगा। कोशिश रहेगी कि कोई भी वाहन सड़क किनारे न खड़ा किया जाए। सभी वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप अनिवार्य रूप से लगाई गई हो। एनएचपीसी चौक की रेड लाइट ठीक करने के लिए संबंधित विभाग से कहा जाएगा। मेवला महाराजपुर पर विपरीत दिशा से आने वाले वाहनों के चालान काटे जाएंगे।

-पृथ्वी सिंह, एसीपी ट्रैफिक

chat bot
आपका साथी