फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर हड़प लेते थे लोगों की कार

फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर लोगों से रुपये व कार हड़पने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 08:22 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 08:22 PM (IST)
फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर हड़प लेते थे लोगों की कार
फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर हड़प लेते थे लोगों की कार

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर लोगों से रुपये व कार हड़पने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 ने पर्दाफाश किया है। क्राइम ब्रांच ने इस गिरोह को चलाने वाले गांव गोकलपुर भिवानी निवासी मनदीप उर्फ संदीप, उत्तम नगर भिवानी निवासी नरेश और गांव बलियाना रोहतक निवासी मनोज को गिरफ्तार किया है। आरोपितों ने फर्जी पार्सल एजेंसी बनाकर उसे आनलाइन शापिग साइट पर रजिस्टर कराया हुआ था। लोग शापिग साइट से उनका नंबर लेकर अपनी कार किसी दूसरी जगह भेजने के लिए बुकिग करा लेते थे। आरोपित पार्सल की राशि अपने खाते में डलवा लेते थे। इसके बाद कार को भी गायब कर देते थे। क्राइम ब्रांच ने आरोपितों से तीन मोबाइल और एक कार भी बरामद की है।

क्राइम ब्रांच प्रभारी इंस्पेक्टर विमल कुमार ने बताया कि 7 नवंबर को सेक्टर-7 निवासी भूपेंद्र सिंह ने आरोपितों के नंबर आनलाइन तलाश कर एक कार मुंबई अपने बेटे के पास भेजने के लिए पार्सल बुक कराया था। आरोपितों ने भूपेंद्र से 20 हजार रुपये एडवांस के नाम पर ले लिए। इसके बाद कार भी हड़प ली। इस मामले की जांच करते हुए क्राइम ब्रांच आरोपितों तक पहुंची। आरोपित मनदीप उर्फ संदीप को भिवानी से, आरोपित नरेश को हिसार से और आरोपित मनोज को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया है। आरोपितों ने इस तरीके से और भी धोखाधड़ी कर रखी है। क्राइम ब्रांच उनके बारे में पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी