एटीएम से 12.40 लाख रुपये निकालने वाले दो बदमाश हत्थे चढ़े

सेक्टर-24 स्थित फैक्ट्री के गेट के पास लगे दो एटीएम से 17 अप्रैल को बदमाशों ने 12.40 लाख रुपये निकाल लिए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 07:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 07:59 PM (IST)
एटीएम से 12.40 लाख रुपये निकालने वाले दो बदमाश हत्थे चढ़े
एटीएम से 12.40 लाख रुपये निकालने वाले दो बदमाश हत्थे चढ़े

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद: सेक्टर-24 स्थित फैक्ट्री के गेट के पास लगे दो एटीएम से 17 अप्रैल को बदमाशों ने 12.40 लाख रुपये निकाल लिए थे। इस मामले में दो आरोपितों को क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में फतेहपुर बेरी दिल्ली निवासी मनोज कुमार और अमित कुमार हैं। इस मामले में उज्बेकिस्तानी नागरिक सहित तीन आरोपितों को पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है। अब पकड़े गए आरोपितों से 3.20 लाख रुपये बरामद हुए हैं। क्राइम ब्रांच-56 प्रभारी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि थाना मुजेसर में एटीएम मशीन से पैसे उड़ाने का मामला दर्ज है। इस मामले में सेक्टर 9-10 के चौक से मनोज कुमार और अमित कुमार को गिरफ्तार किया है। 19 अप्रैल को उज्बेकिस्तान के निवासी आरोपित जानफिलो आजिमजोन और को नीरज गुरुग्राम से वहीं नवीन को फतेहपुर दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। इस तरह सीखा मशीन से रुपये निकालना:

आरोपित मनोज कुमार एक केस में कोलकता की जेल मे बंद था। वहां उसकी मुलाकात एक विदेशी युवक से हुई। उसने खास डिवाइस के जरिये एटीएम से रुपये निकालने की बात बताई। मनोज विदेशी नागरिक के साथ परसेंटेज पर घटनाओं में साथ देने लगा। आरोपितों ने फरीदाबाद, गुरुग्राम और पंजाब में डिवाइस के जरिये एक-एक वारदात की। वहीं पांच-छह वारदात कोलकाता में की। मनोज ने आरोपित नीरज, नवीन और अमित को विदेशी नागरिक से मिलाया था। मनोज ने विदेशी नागरिक से एक बार साकेत दिल्ली में और एक बार फरीदाबाद में मुलाकात की है। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि लाकडाउन में आर्थिक तंगी के कारण एटीएम से अवैध तरिक से पैसे निकालने की घटनाओं को अंजाम देते है। आरोपितों को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है। वहीं इन सभी आरोपितों को एटीएम हैक करने की डिवाइस मशीन उपलब्ध कराने वाले विदेशी नागरिक को पुलिस तलाश कर रही है।

chat bot
आपका साथी