दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान

सर्दियों में कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान चला दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 06:21 PM (IST)
दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान
दुर्घटना से बचाव के लिए पुलिस ने चलाया रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : सर्दियों में कोहरे के दौरान दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पुलिस ने रिफ्लेक्टर लगाओ अभियान चलाया है। इसके लिए पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने ट्रैफिक थाना पुलिस सहित अन्य थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं। इन निर्देश के तहत एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह के नेतृत्व में इस अभियान की शुरुआत सेक्टर-58 आटो मार्केट, बाटा चौक, अजरौंदा चौक से की गई। यहां करीब 400 वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगाए गए। ताकि धुंध के समय इन वाहनों की ²श्यता बढ़ सके और वाहनों के टकराव की स्थिति में लाई जा सके कमी। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने शनिवार को एक बैठक आयोजित करके सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए नई रूपरेखा तैयार की थी। जिसके तहत डीसीपी वे एसीपी सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए दुर्घटना के कारणों की रिपोर्ट तैयार करके दुर्घटनाक्षेत्र में टकराव के कारणों को दूर करेंगे। धुंध के समय में ²श्यता कम हो जाती है इसलिए वाहन चालक को अपने आगे या पीछे चलने वाली गाड़ियां कम दिखाई पड़ती हैं। अचानक ब्रेक लगाने की वजह से टकराव के स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसे ध्यान में रखते हुए एसीपी, एसएचओ व एडिशनल एसएचओ ट्रैफिक द्वारा करीब 400 वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाए गए। यह रिफ्लेक्टर काफी चमकीले होते हैं और धुंध के दौरान भी यह दूर से दिखाई दे जाते हैं। जिससे वाहन चालकों को अपने आगे-पीछे चलने वाली गाड़ियों की दूरी का अंदाजा हो जाता है। किसी आकस्मिक स्थिति में ब्रेक लगाने पर वाहन चालक रिफ्लेक्टर की वजह से गाड़ी को दूर से ही देखकर संभल सकता है। इसकी वजह से दुर्घटना से बचाव करने में सहायता मिलती है। एसीपी ट्रैफिक पृथ्वी सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा समय-समय पर नागरिकों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए जागरूक किया जाता रहा है। भविष्य में भी नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी