मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण

एनआइटी स्थित बाल सुधार गृह और प्लेस आफ सेफ्टी का हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 08:19 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 08:19 PM (IST)
मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण
मानवाधिकार आयोग की टीम ने किया बाल सुधार गृह का निरीक्षण

जासं, फरीदाबाद: एनआइटी स्थित बाल सुधार गृह और प्लेस आफ सेफ्टी का हरियाणा मानवाधिकार आयोग की टीम ने निरीक्षण किया। टीम में आयोग के सदस्य दीप भाटिया और विशेष सचिव गुलशन खुराना शामिल थे। आयोग की टीम में दोनों संस्थाओं में किशोरों से मुलाकात की और हाल चाल जाना। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता की जांच की। मानवाधिकार आयोग की टीम प्रबंधन और साफ सफाई से संतुष्ट नजर आई। आयोग के सदस्य दीप भाटिया ने कहा कि बाल सुधार गृह में किशोरों के खेलने के लिए जगह का अभाव है। उन्होंने कहा कि वे महिला एवं बाल विकास विभाग से बात करेंगे, ताकि यहां बहुमंजिला इमारत बनाकर कम जगह को अधिक उपयोग में लाया जा सके। इस दौरान संस्था के अधीक्षक दिनेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी, काउंसलर अपर्णा मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी