फेरस के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, मिलेंगे पुलिस आयुक्त से

सेक्टर-70 स्थित फेरस के निवेशक रविवार को मौके पर जमा हुए और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 07:37 PM (IST)
फेरस के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, मिलेंगे पुलिस आयुक्त से
फेरस के निवेशकों ने किया प्रदर्शन, मिलेंगे पुलिस आयुक्त से

वि, फरीदाबाद : सेक्टर-70 स्थित फेरस के निवेशक रविवार को मौके पर जमा हुए और बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन किया। जल्द ही निवेशक इस मामले को लेकर पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा से मिलेंगे। निवेशकों का कहना है कि एक बिल्डर उन्हें धमकी दे रहा है कि मामला निपटा लो, वरना कुछ नहीं मिलेगा। निवेशकों ने कहा कि फेरस मेगापोलिस सिटी का नाम बदलकर उस जमीन को नए बिल्डर को सौंप दिया है। निवेशकों के प्लाटों को नए लोगों को बेचा जा रहा है। अभी तक कोई भुगतान नहीं किया गया और जिसे लेकर पिछले दिनों ग्रीवेंस कमेटी की बैठक में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को भी गुमराह किया गया था। निवेशक धर्मपाल, राजेश कत्याल, रणवीर सिंह, रविदर ओबेराय, विनय गौड़, ओपी शर्मा, मोहन सिंह ने बताया कि ग्रेटर फरीदाबाद सेक्टर-70 में 102 एकड़ में फेरस मेगापोलिस सिटी विकसित करनी थी। लगभग 10 साल पहले करीब 400 निवेशकों इस सिटी में प्लाट के लिए निवेश किया। बड़े-बड़े सपने दिखा रिहायशी इलाके को विकसित करने वाले बिल्डर ने निवेशकों से करोड़ों रुपये ले लिए, लेकिन मौके पर निवेशकों को प्लाट नहीं दिए। अब इसका नाम बदलकर यही प्लाट नए लोगों को बेचने का काम जोर शोर से शुरू हो गया है। इस भूमि को खरीदने वालों ने इसका नाम बदल लिया है। पुराने निवेशकों को धमकाया जा रहा है कि जो पैसे हम दे रहे हैं लेना है तो ले लो नहीं कुछ नहीं मिलेगा। निवेशकों का कहना है कि इस मामले में पुलिस आयुक्त से मिल कर शिकायत करेंगे।

chat bot
आपका साथी