एसीपी के गनमैन और दुकानदार में मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

शुक्रवार रात एनआइटी-2 में अनाज गोदाम के पास एसीपी के गनमैन व एक दुकानदार के बीच मारपीट हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 06:07 PM (IST)
एसीपी के गनमैन और दुकानदार में मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए आरोप
एसीपी के गनमैन और दुकानदार में मारपीट, एक-दूसरे पर लगाए आरोप

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : शुक्रवार रात एनआइटी-2 में अनाज गोदाम के पास एसीपी के गनमैन व एक दुकानदार के बीच मारपीट हो गई। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ शिकायत दी है। दुकानदार का आरोप है कि दो अज्ञात लोगों ने पिस्टल के बल पर उससे 50 हजार रुपये छीन लिए, जबकि गनमैन ने मारपीट व कार क्षतिग्रस्त करने का आरोप लगाया है। एनआइटी-2 चौकी पुलिस दोनों की शिकायत पर जांच कर रही है। एनआइटी-2 शास्त्री कालोनी निवासी दुकानदार अजय सिंह की एनआइटी-1 मार्केट में दुकान है। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि शुक्रवार रात दुकान बंद कर वे घर पहुंचे और खाना खाकर टहलने के लिए निकल पड़े। अनाज गोदाम के सामने बलेनो कार सवार दो लोगों ने उसे रोक लिया। उनमें से एक के पास पिस्टल थी। दोनों ने मारपीट कर उससे जेब में रखे 50 हजार रुपये व मोबाइल छीन लिया। तभी पीछे से आ रहे अजय के मामा ने शोर मचा दिया। इससे घबराकर दोनों युवक कार मौके पर छोड़कर भाग गए।

वहीं दूसरी तरफ गुरुग्राम में एसीपी के गनमैन सेक्टर-81 निवासी अनिल ने बताया कि वे बलेनो कार में सवार होकर अपने दोस्त के साथ घर जा रहे थे। अनाज गोदाम के पास एक युवक से उन्होंने पता पूछने के लिए कार रोक ली। युवक से उनकी बहस हो गई। युवक ने आवाज देकर पास ही टहल रहे अपने दो-तीन साथी बुला लिए। सभी ने मिलकर अनिल व उसके दोस्त को पीटा। उनकी कार के शीशे तोड़ डाले और मोबाइल छीन लिया। उन्हें वहां से भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। कोतवाली थाना प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि दोनों तरफ से शिकायत मिली है। अभी मामले की जांच चल रही है। जांच के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी