मेकओवर आर्टिस्ट का अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता फरीदाबाद हैकरों ने मेकओवर आर्टिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 06:21 PM (IST)
मेकओवर आर्टिस्ट का अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी
मेकओवर आर्टिस्ट का अकाउंट हैक कर मांगी रंगदारी

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : हैकरों ने मेकओवर आर्टिस्ट का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर रंगदारी मांग ली। आर्टिस्ट के अकाउंट पर 23.4 हजार फालोअर हैं। उनका पूरा बिजनेस इस अकाउंट के जरिये चलता है। इसलिए अपना अकाउंट वापस पाने के लिए उन्होंने हैकर्स को पांच हजार रुपये का भुगतान भी कर दिया। उनका अकाउंट वापस मिल गया, पर कुछ घंटे बाद फिर हैक हो गया। हैकर अब फिर उनसे रुपये मांग रहे हैं।

जवाहर कालोनी निवासी मेकओवर आर्टिस्ट रितु चावला ने इस संबंध में साइबर थाना पुलिस को भी शिकायत दी है, पर अभी उनका अकाउंट वापस नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि पिछले बुधवार उनका इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हो गया था। हैकर्स ने उन्हें अकाउंट वापस पाने के लिए वाट्स-एप पर क्यूआर कोड के जरिये 14 हजार रुपये भेजने को कहा। उन्होंने इतने रुपये भेजने में असमर्थता जताई और पांच हजार रुपये का भुगतान कर दिया। हैकर ने अकाउंट की नई लाग इन आइडी और पासवर्ड उन्हें भेज दिए। अकाउंट वापस मिलते ही रितु चावला ने पासवर्ड बदलकर सारे सिक्योरिटी फीचर आन कर दिए। इसके बावजूद फिर से उनका अकाउंट हैक हो गया। हैकर फिर से उनसे रुपयों की मांग करने लगे।

अधिक फालोअर्स वाले अकाउंट पर नजर : साइबर थाना पुलिस के मुताबिक अधिक फालोअर वाले अकाउंट हैकर्स के निशाने पर हैं। खासतौर से ऐसे अकाउंट जिनसे व्यक्ति का कारोबार प्रभावित होता हो, हैकर ऐसे अकाउंट को हैक करके उसे वापस देने के लिए रंगदारी मांगते हैं। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि अकाउंट को हैक होने से बचाने के लिए टू स्टेप आथेंटिकेशन चला सकते हैं। इसमें अकाउंट लाग-इन करने पर वन टाइम पासवर्ड फोन पर मिलता है। इस पासवर्ड से ही अकाउंट लाग-इन हो सकता है। अपने अकाउंट में लागइन नोटिफिकेशन आन करके रखें। अगर कोई आपका अकाउंट लागइन करेगा तो इसका अलर्ट आपके पास आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी