गुरुकुल रेलवे ओवरब्रिज की बाधा दूर कराने को समन्वय समिति गठित

जागरण संवाददाता फरीदाबाद गुरुकुल रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आ रही बाधाएं दूर कराने के लिए ग्रीन फील्ड ग्रीन वैली शिव दुर्गा विहार गांव अनंगपुर गांव लकड़पुर ओमैक्स सोसायटी के निवासियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 06:07 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 06:07 PM (IST)
गुरुकुल रेलवे ओवरब्रिज की बाधा दूर कराने को समन्वय समिति गठित
गुरुकुल रेलवे ओवरब्रिज की बाधा दूर कराने को समन्वय समिति गठित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : गुरुकुल रेलवे फाटक पर प्रस्तावित ओवरब्रिज निर्माण को लेकर आ रही बाधाएं दूर कराने के लिए ग्रीन फील्ड, ग्रीन वैली, शिव दुर्गा विहार, गांव अनंगपुर, गांव लकड़पुर, ओमैक्स सोसायटी के निवासियों ने प्रयास तेज कर दिए हैं। सभी ने एक समन्वय समिति गठित की है, जो ओवरब्रिज निर्माण की बाधाएं दूर करने का प्रयास करेगी।

ग्रीन फील्ड कालोनी के प्रधान वीरेंद्र सिंह भडाना के नेतृत्व में समिति ने गुरुकुल इंद्रपस्थ का संचालन करने वाली आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के अध्यक्ष रामपाल से मुलाकात की। इस दौरान वीके टंडन, अतुल सरीन, विजय चावला, नूतन शर्मा, पारुल बावा एडवोकेट, नितेश गोयल, ग्रीन वैली के पूर्व प्रधान सतीश कुमार मिश्रा, राज काक, मोनिका सेठ, सुमेधा तथा अनंगपुर से ओमप्रकाश धर्म सिंह मौजूद थे। समिति ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण के लिए जिस जमीन का अधिग्रहण होना है, वह गुरुकुल इंद्रपस्थ की है। आर्य प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष रामपाल ने समिति को सहमति दी। अब समन्वय समिति गुरुकुल की प्रबंध समिति से भेंट कर उनसे भी सहमति लेगी।

इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात कर उनसे पुल का निर्माण जल्द कराने का अनुरोध होगा। समन्वय समिति ने कहा है कि यह ओवरब्रिज ग्रीनफील्ड, ग्रीनवैली, अनंगपुर, लकड़पुर, शिवदुर्गा विहार के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस क्षेत्र में बड़ी आबादी निवास करती है। फिलहाल इस रेलवे फाटक पर एक छोटा अंडरपास बना है। इसमें से केवल कार और मोटरसाइकिल निकल सकती हैं। बारिश के दौरान यह पानी से लबालब भर जाता है। इसके बाद यहां के लोगों को रेलवे लाइन पार कर हाईवे तक जाने के लिए बडखल ओवरब्रिज से जाना पड़ता है।

chat bot
आपका साथी