बल्लभगढ़ में होगा अतिक्रमण का सफाया

बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी नगर निगम कार्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण का सफाया होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:05 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:05 PM (IST)
बल्लभगढ़ में होगा अतिक्रमण का सफाया
बल्लभगढ़ में होगा अतिक्रमण का सफाया

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : बल्लभगढ़ बस अड्डा पुलिस चौकी, नगर निगम कार्यालय और राष्ट्रीय राजमार्ग पर अतिक्रमण का बुरा हाल है। इसी अतिक्रमण के खिलाफ पहले चरण में वाहन चालकों, दुकानदारों और रेहड़ी वालों को जागरूक करने का अभियान शुरू किया गया है। इसके लिए स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा, स्थानीय पुलिस, नगर निगम और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों की संयुक्त टीम बनाई गई है। यदि इसके बावजूद भी अतिक्रमण करने वाले नहीं माने तो इनके चालान काटने शुरू किए जाएंगे।

स्टेट रोड सेफ्टी काउंसिल हरियाणा के सदस्य देवेंद्र सिंह ने बताया कि आटो सहित अन्य वाहन चालकों की वजह से जगह-जगह अन्य वाहन चालकों को परेशानी होती है। आमजन को सड़क पर गाड़ी नहीं खड़ी करनी चाहिए। दुकानदार भी अपनी दुकानों के आगे सामान फैलाकर न रखें और अधिक वाहन न खड़ा होने दें। देवेंद्र सिंह के अनुसार अभियान में पुलिस चौकी प्रभारी सुरेंद्र, उनकी पूरी टीम भी पूरा सहयोग कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से विकास कुमार, रोड सेफ्टी ओमनी फाउंडेशन की तरफ से सतीश कुमार, बजरंग तोशनीवाल, तरुण राघव, सौरभ बिदल, विकास कुमार, जसवीर सिंह भी अभियान को सफल बना रहे हैं। देवेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 10 दिन पहले भी इस तरह का अभियान चलाया था, जिसमे सहायक पुलिस आयुक्त यातायात जयपाल सिंह का भरपूर सहयोग मिला था।

chat bot
आपका साथी