राजकीय आइटीआइ में मैगा कैंपस 28 को

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर को मेगा कैंपस का आयोजन किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:17 PM (IST)
राजकीय आइटीआइ में 
मैगा कैंपस 28 को
राजकीय आइटीआइ में मैगा कैंपस 28 को

जासं, फरीदाबाद : कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर को राजकीय आइटीआइ फरीदाबाद में मेगा कैंपस का आयोजन किया जाएगा, जिसके लिए फरीदाबाद के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया है। इनमे जेबीएम आटो, एस्का‌र्ट्स, व्हर्लपुल आफ इंडिया, बीसीएस इलेक्ट्रिकल, गुडईयर, महावीरा इलेक्ट्रिकल, सैनडान विकास, न्यू अलीना, बेरीव†चर्स, रीवा इंडस्ट्रीज, एड्रोविट कंट्रोल इंजीनियरिग सहित कई अन्य प्रतिष्ठानों द्वारा इलेक्ट्रिशियन, वायरमैन, फीटर, मशीनिस्ट, वेल्डर, आरएसी, ग्राईंडर, ट्रैक्टर मैकेनिक, टर्नर सहित कई पदों के लिए कैंपस प्लेसमेट की जाएगी। राजकीय आइटीआइ फरीदाबाद के प्रधानाचार्य गजेंद्र कुमार ने बताया कि आइटीआइ पास छात्रों को 100 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने के लिए इस मैगा कैंपस का आयोजन किया जा रहा है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

chat bot
आपका साथी