बुजुर्ग का प्लाट बना गंदे पानी का तालाब

कई बार नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ जाती है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:15 PM (IST)
बुजुर्ग का प्लाट बना 
गंदे पानी का तालाब
बुजुर्ग का प्लाट बना गंदे पानी का तालाब

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : कई बार नगर निगम अधिकारियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ जाती है। ऐसी ही एक लापरवाही का खामियाजा ग्रेटर फरीदाबाद में मुंशी फार्म नाम से कॉलोनी में रहने वाला परिवार भुगत रहा है। यहां इनके खाली प्लाट में कालोनी के सीवर का पानी जमा हो रहा है, जिसकी वजह से परेशानी बनी हुई है। इसे लेकर 80 वर्षीय बुजुर्ग मोहनलाल ने कई बार अधिकारियों को शिकायत दी, लेकिन कार्रवाई नहीं हो सकी है।

बुजुर्ग मोहनलाल वधवा का कहना है कि इस पानी के जमा होने से उनके मकान में दिक्कत होने लगी है। बदबू व मच्छरों से भी बहुत परेशान हैं। उनके प्लाट में करुणा नगर कालोनी के सीवर का पानी आता है। करीब छह माह से वह परेशान हैं। उन्होंने बताया कि गंदा पानी जमा होने के बाद अब यहां कालोनीवासी कूड़ा फेंकने लगे हैं। जबकि नगर निगम कर्मचारी यहां कूड़ा उठाने नहीं आते। उन्होंने निगम अधिकारियों से आग्रह किया है कि सीवर का पानी उनके प्लाट में आने से रोका जाए और कूड़े के ढेर को उठाया जाए। यहां सीवर लाइन तो डाल दी गई हैं लेकिन इन्हें आगे कनेक्ट नहीं किया है। इस एरिया में कहीं डिस्पोजल टैंक नहीं है। इसलिए पानी खाली प्लाट में जमा हो रहा है। डिस्पोजल बनाने की योजना बनाई जाएगी।

-राजकुमार, एसडीओ, ओल्ड नगर निगम जोन।

chat bot
आपका साथी