प्रतियोगिताओं में सिमरन, सुमन और रागिनी अव्वल

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी तीन में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी पेंटिग और निबंधन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राचार्य रविद्र कुमार मनचंदा ने कहा कि हर वर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:11 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:11 PM (IST)
प्रतियोगिताओं में सिमरन, सुमन और रागिनी अव्वल
प्रतियोगिताओं में सिमरन, सुमन और रागिनी अव्वल

जागरण संवाददाता फरीदाबाद : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआइटी तीन में विश्व जनसंख्या दिवस पर ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी, पेंटिग और निबंध लेखन प्रतियोगिता हुई। बकौल प्राचार्य रविद्र कुमार मनचंदा, हर वर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में जनसंख्या दिवस मनाया जाता है। इसे मनाने का उद्देश्य है कि दुनिया के हर व्यक्ति जनसंख्या वृद्धि पर जरूर ध्यान दे और जनसंख्या नियंत्रण में अपना योगदान करें। इसीलिए विद्यालय में कई तरह की ऑनलाइन प्रतियोगिता कराई गई। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सिमरन, पेंटिग में सुमन तथा निबंध लेखन में रागिनी अव्वल रहीं। अंशु, निशा कुमारी, काजल को द्वितीय और सिमरन, सान्या तथा रागिनी तृतीय रहीं। इन प्रतियोगताओं के संयोजन के लिए प्राध्यापिका जसनीत कौर और गीता का विशेष आभार जताया।

chat bot
आपका साथी