स्टेडियम खोलने की मांग को अधिकारियों से की मुलाकात

लॉकडाउन में 62 लाख रुपये के मास्क व सैनिटाइजर बांटकर चर्चा में आए नीमका गांव के लोग स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान एसडीएम अमित गुलिया और तहसीलदार रणविजय से मिले।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 07:43 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 07:43 PM (IST)
स्टेडियम खोलने की मांग को अधिकारियों से की मुलाकात
स्टेडियम खोलने की मांग को अधिकारियों से की मुलाकात

जासं, फरीदाबाद : लॉकडाउन में 62 लाख रुपये के मास्क व सैनिटाइजर बांटकर चर्चा में आए नीमका गांव के लोग स्टेडियम खोलने की मांग को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान, एसडीएम अमित गुलिया और तहसीलदार रणविजय से मिले। ग्रामीण देवेंद्र नागर और रणबीर सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत स्टेडियम के अंदर पार्क बना रही है। इस वजह से दौड़ लगाने वाले युवाओं के लिए ट्रैक नहीं बचा है। अब मजबूरन युवा तिगांव रोड पर दौड़ लगाते हैं जिसकी वजह से सड़क हादसा होने का खतरा बना रहता है। अधिकारियों ने इस मामले की जांच का आश्वासन दिया। इस दौरान डेविड नागर, संदीप, सचिन, राहुल, सुनील, जयबीर, ज्ञानचंद नागर, अनिल नागर, कुंदन मौजूद थे। वर्जन..

गांव में विकास कार्य कराने में कुछ लोग अड़ंगा डाल रहे हैं। स्टेडियम को नया रूप दिया जा रहा है। अंदर सुंदर पार्क बनाया गया है। चारों ओर लाइटें लगा दी हैं। ट्रैक भी बनाया जा रहा है। जल्द ट्रैक बन जाएगा, तो युवा दौड़ सकेंगे। कुछ लोगों की आदत गलत तरीके से शिकायत करने की है। स्टेडियम कभी बंद नहीं किया गया। आरोप निराधार हैं।

- केशराम, सरपंच नीमका गांव।

chat bot
आपका साथी