योजना के बारे में किया जागरूक

पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:00 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:00 PM (IST)
योजना के बारे में किया जागरूक
योजना के बारे में किया जागरूक

जासं, फरीदाबाद : पशुपालन विभाग द्वारा पशुपालकों को पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना के बारे में जागरूक किया गया। इसके लिए तिगांव खंड के गांव सदपुरा में एक जागरुकता शिविर लगा। इसमें पशुपालन विभाग की उपमंडल अधिकारी डॉ.वीणा चौधरी, बैंक ऑफ इंडिया की एजीएम अनीता एवं बैंक के एलडीएम अलभ्य मिश्रा ने पशुपालकों को जानकारी दी। सदपुरा गांव के सरपंच शिव कुमार ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। बकौल डॉ.वीणा चौधरी, सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है। इसके तहत पशुपालकों को एक लाख 60 हजार रुपये तक का पशुधन पर लोन ले सकते हैं। आवेदनकर्ता को अपनी दो फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड व अन्य आइडी की फोटो व बैंक अकाउंट की प्रति साथ में संलग्न कर पशुपालन विभाग को जमा करवानी है। इस दौरान बैंक के एलडीएम अलभ्य मिश्रा ने बैंक में आने वाली परेशानियों से संबंधित सवालों के जवाब दिए। शिविर में 430 पशुपालकों ने योजना के लिए आवेदन पत्र जमा करवाएं। इस दौरान पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक डॉ.सतेंद्र धनखड़, डॉ.सरिता धनखड़, डॉ.पीयूष, डॉ.मदन एवं वीएलडीए विशाल, राजेंद्र, जयदीप, मुकेश मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी