गलत जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

कोरोना जांच के लिए सैंपल देते समय गलत जानकारी देने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:17 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:20 AM (IST)
गलत जानकारी देने वालों 
पर होगी कार्रवाई
गलत जानकारी देने वालों पर होगी कार्रवाई

जासं, फरीदाबाद : कोरोना जांच के लिए सैंपल देते समय गलत जानकारी देने वालों की अब खैर नहीं। पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करेगी। पुलिस आयुक्त केके राव ने लोगों से अपील की है कि कोरोना का सैंपल देने आने वाले अपना नाम, पता व मोबाइल नंबर सही-सही दर्ज कराएं, ताकि बाद में उन तक पहुंचा जा सके। स्वास्थ्य विभाग को जो लोग गलत जानकारी मुहैया कराएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। क्योंकि नाम, पता दर्ज करने वाला व्यक्ति दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर नंबर को सत्यापित करेगा। गलत जानकारी देने वालों की कोविड-19 जांच नहीं कराई जाएगी। पुलिस आयुक्त ने कोविड-19 की जांच करने वाले अस्पताल व लैब प्रबंधकों को भी निर्देश दिए हैं कि वह जांच के लिए ब्यौरा देने वाले लोगों के नाम, पते व मोबाइल नंबर को सत्यापित कर लें। अगर जानकारी गलत मिलती है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें। पुलिस तुरंत ऐसे मामलों में संज्ञान लेकर कार्रवाई करेगी।

chat bot
आपका साथी