मुख्य रास्ते में तीन माह से भरा गंदा पानी

भांखरी गांव में नाला जाम होने से गंदा पानी मुख्य रास्ते पर भरा हुआ है जिससे ग्रामीण परेशान हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 03:54 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 03:54 PM (IST)
मुख्य रास्ते में तीन माह से भरा गंदा पानी
मुख्य रास्ते में तीन माह से भरा गंदा पानी

जासं, फरीदाबाद : भांखरी गांव में नाला जाम होने से बीते तीन माह से गंदा पानी मुख्य रास्ते पर भरा है। इसकी शिकायत कई बार नगर निगम अधिकारियों सहित मुख्यमंत्री कार्यालय तक की गई, पर समाधान नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने पिछले दिनों केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से भी इसकी शिकायत की थी। अब ग्रामीण धरना-प्रदर्शन करने की बात कह रहे हैं।

गांव निवासी राजेंद्र, अशोक, सुरेंद्र, नरेंद्र ने बताया कि गांव की गली नंबर एक में तीन माह से गंदा पानी भरा है। पानी निकासी न होने से गांव में बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इससे काफी मच्छर हो पैदा हो गए हैं। निगम अधिकारी यदि नाला साफ करा दें और पानी की निकासी बेहतर कर दें, तो इस समस्या का समाधान हो सकता है। वर्जन..

भांखरी गांव का गंदा पानी जहां पहले जाता था, अब कुछ ग्रामीणों ने उसे बंद कर दिया है। इसलिए गंदा पानी बैक मारकर मुख्य रास्ते पर जमा हो जाता है। हम नाला साफ करने को तैयार है, लेकिन ग्रामीण काम नहीं करते देते। यहां पानी निकासी के लिए प्लानिग तैयार करनी पड़ेगी।

- बीके कर्दम, अधीक्षण अभियंता, नगर निगम।

chat bot
आपका साथी