शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता के लिए 30 फिल्में चयनित

डीएवी शताब्दी कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर कि शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता के पहले राउंड में विशेषज्ञों की टीम ने 30 फिल्मों को चयनित किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:42 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:20 AM (IST)
शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता 
के लिए 30 फिल्में चयनित
शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता के लिए 30 फिल्में चयनित

जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : डीएवी शताब्दी कॉलेज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर कि शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता के पहले राउंड में विशेषज्ञों की टीम ने 30 फिल्मों को चयनित किया है। इन सभी फिल्मों को कॉलेज के यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। राष्ट्रीय स्तर की शॉर्ट फिल्म मेकिग प्रतियोगिता का थीम 'द फैमिली टाइम' रखा गया है। इस फिल्म में दर्शाया गया है कि छात्रों ने लॉकडाउन के दौरान किस तरह स्वजनों के साथ समय व्यतीत किया। विद्यार्थियों ने अपने अभिनय, निर्देशन और रचनात्मक सोच का बखूबी परिचय दिया है। कॉलेज प्राचार्य डॉ. सतीश आहूजा ने बताया कि शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता के माध्यम से लॉकडाउन के कारण घर बैठे छात्रों के अंदर की कलात्मक प्रतिभा को उभारने का प्रयास किया गया। प्रतियोगिता कि संयोजिका डॉ. सुनीति आहूजा और संयोजक मुकेश बंसल ने कहा कि छात्रों ने शार्ट फिल्म के माध्यम से बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रतियोगिता के कार्यकारी सचिव रवि कुमार ने बताया कि प्रथम स्थान पर आने वाले छात्रों को 3100 रुपये, द्वितीय स्थान वाले को 2100 और तृतीय स्थान पर आने वाले छात्र को 1100 रुपये की राशि दी जाएगी। कार्यकारी सचिव ललिता ढींगरा ने बताया कि प्रतियोगिता में 18 राज्यों से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। वहीं, टेक्निकल इंचार्ज सरोज कुमार ने बताया कि सभी वीडियो को आम जनता के लिए कॉलेज यू-ट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

chat bot
आपका साथी