सीमेंटेड गली का निर्माण कार्य शुरू कराया

परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम वार्ड नंबर-37 की भगत सिंह कॉल गली का निर्माण शुरू कराया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 08:49 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 06:12 AM (IST)
सीमेंटेड गली का निर्माण 
कार्य शुरू कराया
सीमेंटेड गली का निर्माण कार्य शुरू कराया

जासं, बल्लभगढ़ : परिवहन एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने नगर निगम वार्ड नंबर-37 की भगत सिंह कॉलोनी में सीमेंट-कंकरीट से बनाई जाने वाली गली का नारियल तोड़कर निर्माण कार्य शुरू किया। इस के निर्माण पर 16 लाख रुपये की लागत आएगी। ये 18 फुट चौड़ी और 400 फुट लंबी बनाई जाएगी। गली को चार दिन में बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। इसके बनने से यहां से निकलने वाले हजारों लोगों का आवागमन सुगम होगा। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने मंत्री का फूल-मालाओं से स्वागत किया। मंत्री ने स्थानीय लोगों से कहा कि प्रदेश सरकार की करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। जो कहती है, उसे पूरा करके दिखाती है। मंत्री ने ठेकेदार को निर्माण में सरकार तय मापदंडों के अनुसार सामग्री लगाने के निर्देश दिए और अधिकारियों से निर्माण सामग्री की जांच करते रहने के लिए कहा है।

इस मौके पर एडीसी कार्यालय के निर्माण केंद्र के कार्यकारी अभियंता धर्मवीर गुप्ता, भाजपा नेता टिपरचंद शर्मा, विनोद गोस्वामी, पारस जैन, महेश गोयल, लखन बेनीवाल, विरेंद्र मनचंदा, बिट्टू पंजाबी, महावीर सैनी, बृजलाल शर्मा, कल्लू पंडित मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी